ऋषभ पंत के साथ एक और खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट के बीच दिया धोखा, चोटिल होकर पूरे दौरे से हुआ बाहर
Published - 25 Jul 2025, 10:41 AM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मेनचेस्टर टेस्ट बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. उनके पैर पर बॉल लगी. जिसके बाद स्कैन कराया गया और पुष्टी हुई कि उनका पैर फ्रैक्चर. डॉक्टर्स ने पंत को मैदान से 6 सप्ताह बाहर रहने की सलाह दी है.
इसका मतलब साफ है कि ऋषभ पंत इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वहीं इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. यह निराश कर देने वाली खबर भी भारतीय फैंस का दिल तोड़ सकती है, क्योंकि एक ओर स्टार खिलाड़ी चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो चुका है.
Rishabh Pant के बाद ये खिलाड़ी भी सीरीज से हुआ बाहर
टीम इंडिया पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला जारी है. एक बाद एक बड़े खिलाड़ी इंजरी का शिकार हुए हैं. इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी जो बाएं पैर में इंंजरी के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं. आकाश दीप और अर्शदीप चोट से जूझ रही है. जबकि भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्रैक्चर के चलते आखिरी टेस्ट (ओवल टेस्ट) बाहर हो चुके हैं.
वहीं अब एक ओर बड़ी खबर सामने आई है कि पुरूष टीम के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिए ए के दौरे से बाहर हो चुकी है. इस लिस्ट में श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा का नाम शामिल है जो अब इंडिया ए के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहु-प्रारूप दौरा ( Multi-Format Tour) का हिस्सा नहीं होंगी.
श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा की इंजरी पर BCCI ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को (टी20 स्क्वाड) और प्रिया मिश्रा को वनडे और चार दिवसीय मैच) में फिटनेस के आधार किया जाना था. लेकिन, इस बात की बीसीसीआई ने खुद पुष्टी कर दी है कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाए हैं. फिलहाल प्रिया मिश्रा और श्रेंयका पाटिल बेंगलुरू में स्थित NCA में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजरेंगी.
बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ''दोनों खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वर्तमान में अपने रिटर्न-टू-प्ले प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं."
रिप्लेसमेंट के रूप में इन 2 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत ए महिला टीम को 7 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया ए के साथ तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलने हैं. इससे पहले श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) और प्रिया मिश्रा इंजरी की वजह से बाहर हो चुकी है. इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में बीसीसीआई ने बंगाल की बल्लेबाज घारा गुज्जर उत्तराउंड की ऑल राउंडर प्रेमा रावत को शामिल किया है.घारा गुज्जर को वनडे और चार दिवसीय मैच के लिए चुना गया है. जबकि रावत का टी20 प्रारूप के लिए चयन हुआ है.
इंडिया ए का स्क्वाड यहां देखें
भारत ए की टी20 टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर
भारत ए की वन-डे टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया
भारत ए की मल्टी-डे टीम : राधा यादव (सी), मिन्नू मणि (वीसी), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर