रवींद्र जडेजा के साथ इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर भी खत्म, वर्ल्ड कप 2023 में थे टीम इंडिया का हिस्सा

Published - 21 Jul 2024, 09:57 AM

Ravindra Jadeja के साथ इन 3 खिलाड़ियों का वनडे करियर भी खत्म, वर्ल्ड कप 2023 में थे टीम इंडिया का हिस...

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब जडेजा भारत के लिए इस प्रारूप में हिस्सा नहीं लेंगे. लेकिन, वनडे में भी उनका खेल पाना मुश्किल है. क्योंकि ऑल राउंडर के रूप में पहले से ही अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने अपनी जगह पक्की कर ली है. सिर्फ जडेजा ही नहीं उनके साथ इन 3 प्लेयर्स का करियर भी सामाप्त हो चुका है जो वनडे विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. आर अश्विन

टीम इंडिया के 37 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज आर आश्विन लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिला. वहीं जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी भी वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया. अश्विन सफेद गेंद क्रिकेट में टीम इंडिया के स्क्वाड में फिट नहीं हो पा रहे हैं.

क्योंकि, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्वोई अहम किरदार अदा कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 और टी20 मैच पिछले साल खेला था.

2. शार्दुल ठाकुर

भारत के तेज गेंदबाज ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर पिछले साल वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन, फिलहाल उन्हें वापसी का चांस नहीं मिल पा रहा है. इसके पीछे उनकी इंजरी भी रही है. इस साल उन्होंने पैर की सर्जरी कराई जो सफल रही है.

शार्दुल को रणजी में खेलते हुए देखा गया था उसके बावजूद वह टीम इंडिया का रास्ता तय नहीं कर सके. मगर,शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी और टी20 विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहे हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर का पत्ता साफ होते दिख रहा है. वहीं भविष्य में भी उनकी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है.

3. ईशान ईशान

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है. जिन्हें BCCI ने पूरी तरह से टीम से बाहर रखने की प्लानिंग बना ली है. उन्होंने अफ्रीका दौरे से पहले छुट्टी लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी खुद मार ली.

जिसकी वजह से चयनकर्ताओं मे उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में शामिल करना बंद कर दिया. अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और अब श्रीलंका दौरे से उनका नाम गायब रहा. ईशान किशन की जगह यशस्वी जायस्वाल ने ली है जो टीम को लगातार रन बनाकर दे रहे हैं. ऐसे में किशन का करियर अधर में लटकता दिख रहा है.

यह भी पढ़े: सेलेक्टर्स के हाथों की कठपुलती बन गया है ये टैलेंटेड खिलाड़ी, अपने मनमर्जी से करते रहते हैं अंदर-बाहर

Tagged:

r ashwin ravindra jadeja Ishaan Kishan Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.