New Update
Gautam Gambhir: भारतीय टीम के नए कोच पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर हो सकते हैं। इस पद के लिए वो बीसीसीआई को इंटरव्यू भी दे चुके हैं। बीसीसीआई जल्द ही उनके नाम का ऐलान कर सकता है। सिर्फ गंभीर (Gautam Gambhir) ही नहीं बल्कि दो दिग्गज खिलाड़ी भी भारत के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं।
खासतौर पर बॉलिंग और फील्डिंग कोच के दो पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन दो पदों के लिए अब तक दो बड़े दिग्गजों के नाम सामने आए हैं, जो इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। कौन हैं ये दो दिग्गज, आइए आपको बताते हैं?
Gautam Gambhir के साथ ये दो दिग्गज भी हो सकते हैं कोचिंग स्टाफ का हिस्सा
- कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौत पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं।
- इस संबंध में बीसीसीआई इस महीने के अंत में बड़ा ऐलान कर सकता है।
- आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के सपोर्ट स्टाफ में बल्लेबाजी कोच के तौर पर विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच के तौर पर पारस महाम्ब्रे और फीडिंग कोच के तौर पर टी दिलीप शामिल थे।
- लेकिन, अब द्रविड़ के कार्यकाल खत्म होने के साथ इन दिग्गजों का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में गंभीर के कोच बनने के बाद एक नया सपोर्ट स्टाफ देखने को मिल सकता है।
फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स का आवेदन
- पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और महान फील्डर जोंटी रोड्स ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बनने के लिए आवेदन किया है।
- उन्होंने 2019 में भी फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया था। लेकिन उस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, आर. श्रीधर को पहली पसंद बताया गया था।
- मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने टी. दिलीप को फील्डिंग कोच के तौर पर चुना।
- जोंटी रोड्स फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच हैं। सिर्फ जोंटी ही नहीं बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जहीर खान को भी कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकते हैं।
- उन्हें बॉलिंग कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ सकते हैं।
श्रीलंका दौरे से शुरू हो सकता है गंभीर का नया कार्यकाल
- आपको बता दें कि जहीर खान भारत के काफी अच्छे गेंदबाज माने जाते हैं। उन्होंने लंबे समय तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है।
- इसके अलावा उन्होंने 2011 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
- इसके अलावा अगर नए हेड कोच की बात करें तो भारत के नए कोच का कार्यकाल 27 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जो श्रीलंका दौरे से शुरू होगा।
- यह कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा। नए हेड कोच के कार्यकाल में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2 कप समेत कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी खेलेगी।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शिखर धवन की अचानक चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, इस ओपनर की लेंगे जगह