आयुष म्हात्रे के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया चयन
Published - 10 Sep 2025, 04:58 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:59 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एशिया कप के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज के साथ ही टी-20 श्रृंखला भी खेलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी विराट-रोहित की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
इसी बीच अब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जहां पर सीएसके के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के साथ ही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी टीम में मौका मिल गया है। कैसी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाली टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड? देखिए....
21 सिंतबर से Team India खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज
भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरा करना है। लेकिन इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। जहां पर अंडर-19 टीम को तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज के तीन मैच 21 सितंबर, 24 सिंतबर और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं, दो यूथ टेस्ट मैच की सीरीज इसके बाद होगी। पहला टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच और दूसरा टेस्ट 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच में आयोजित होगा।
Ayush mhatre की कप्तानी में खेलेगी Team India
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए आयुष म्हात्रे (Ayush mhatre) को टीम का कप्तान बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने (Ayush mhatre) इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 दौरे पर शानदार परफॉर्म किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों की चार पारियों में 340 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल थे। इसी के साथ ही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी विहान मल्होत्रा को सौंपी गई है, जोकि इंग्लैंड में काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने युवा वनडे मैचों में 243 और टेस्ट मैचों में 277 रन बनाए थे। अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।
Vaibhav Suryavanshi के साथ ही इन खिलाड़ियों को भी मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) एक बार फिर से मैदान पर आक्रामक बैटिंग करते दिखाई देंगे। उन्होंने (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल में सुर्खियां बटोरने के बाद इंग्लैंड दौरे पर सबका ध्यान खींचा था। खिलाड़ी ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे। वहीं, कंगारू टीम के खिलाफ सेलेक्टर्स ने विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह मीडिल ऑर्डर में स्थान दिया है।
वहीं, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह और डी. दीपेश भी टीम का हिस्सा हैं। बतौर ऑलराउंडर आर.एस. जैसे अंबरीश और उधव मोहन पर भी काफी जिम्मेदारी होगी। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर कनिष्क चौहान टीम को जीत दिलाने में मददगार हो सकते हैं। स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा को मौका मिला है। हालांकि, स्क्वाड में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) मैच विनर साबित होंगे, ऐसा कहा जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारतीय अंडर-19 स्क्वाड (Team India)-
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), आयुष म्हात्रे (कप्तान), कनिष्क चौहान, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा, खिलन पटेल, आर.एस. अमरीश, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगालिया, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, उद्भव मोहन, दीपेश देवेंद्रन।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्सेस भारतीय अंडर-19 वनडे शेड्यूल-
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर