T20 World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थी. फाइनल मुकाबला भारत ने 7 रनों से अपने नाम किया. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में कई मोड़ आए, कभी भारत इस मैच मे हावी होता दिखाई दिया तो कभी अफ्रीका के धुरंधर मैच में आगे दिखे.
बहरहाल भारत ने आखिरकार मुकाबला अपने नाम करते हुए 13 साल बाद विश्व कप जीत लिया. हालांकि अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले पर फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच को फिक्स बता रहे हैं.
T20 World Cup 2024 फाइनल में हुई कांटे की जंग
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 176 रन बनाए थे. लेकिन जब अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों की धुनाई की तब ये लक्ष्य छोटा दिखने लगा. हेनरिक क्लासेन ने अकेले मैच का रुख बदल दिया था.
- उन्होंने 27 गेंद में 52 रनों की पारी खेलकर भारत से लगभग मैच छीन लिया था. लेकिन हार्दिक ने उनका विकेट चटकाया और भारतीय टीम की मैच में वापसी करा दी. अंत में भारत ने 7 रनों से मुकाबला भी जीत कर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया.
आखिरी ओवर में सूर्या के कैच पर लगा आरोप
- साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. गेंद हार्दिक पंड्या के हाथों में थी, जबकि स्ट्राइक पर डेविड मिलर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
- पहली ही गेंद पर मिलर ने छक्का मारने का प्रयास किया और सूर्यकुमार यादव ने बारीकी के साथ मिड ऑफ की दिशा में शानदार कैच लपक लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजरों ने दावा किया की सूर्या का पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया था. अंपायर ने इसके बावजूद मिलर को आउट दे दिया.
- हालांकि इस दौरान फैसला थर्ड अंपायर पर गया था. उन्होंने पूरी जांच करने के बाद ही मिलर को आउट करार दिया. बावजूद इसके अब फैंस सोशल मीडिया पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मैच पर फिक्सिंग का दावा कर रहे हैं.
यहां देखें फैंस की प्रतिक्रियाएं
Tough Result! BCCI hosted a great World Cup though! 🇿🇦🇮🇳 pic.twitter.com/YN1uo5SBc1
— Angus (@AnalystGus) June 29, 2024
Match fixing. @cricketworldcup @ICC pic.twitter.com/c9cxwnRWvf
— Chris (@epitomic_chris) June 30, 2024
The story of the final as India become WORLD CHAMPIONS 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/aEbpifMmd8
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 29, 2024
Janta / awaam ki awaz kya kehti hai?
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 28, 2024
What a Chokers Africa 🤣🤣🤣
Pataa Nii Hmare Samne Log Jeete Huve Match Kese Haar Jate he 😂😂
Koi Ye Nahi Bolega Money✌️ Tum Bhi Kamao Money Tum Bhi Kr skte To Krloo Fixing 🤣🤣🤣
Well Done Team india 🔥🔥🔥#INDvsSA #Chokers #T20IWorldCup
— shelby (@Shelby07777) June 29, 2024