मोहम्मद शमी को टेस्ट से बाहर देख बौखलाया ये दिग्गज खिलाड़ी, गेंदबाज के चोट को बताया बहाना, दिया मिर्ची लगने वाला बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
allan donald said mohammed shami exclusion from the team as shameful

टीम इंडिया के धुरंधर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनकी पैर में इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने उन्हें ब्रेक दिया है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके बाद क्रिकेट जगत के पूर्व खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को याद किया और उनके टीम से बाहर होने को शर्मनाक बताया है।

Mohammed Shami के टीम से बाहर होने पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा

mohammed shami

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एलन डॉनल्ड ने ने रेव स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी के बाहर होने को शर्मनाक बताया। हालांकि, उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 

"भारतीय टीम ने पिछले 5-6 साल में बेहतरीन पेस अटैक तैयार किया है. लेकिन शमी का बाहर होना काफी शर्मनाक है. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे नहीं लगता है कि पूरे विश्व में अभी ऐसा कोई गेंदबाज होगा जो गेंद को शमी से बढ़िया रिलीज करता हो. मुझे लगता है कि शमी को हम इस सीरीज में काफी मिस करेंगे।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

चोट से जूझ रहे हैं Mohammed Shami

Mohammed Shami

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फैंस को जानकारी दी थी कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। अनुभवी गेंदबाज टखने में दर्द की समस्या है। इसलिए वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। बीसीसीआई ने कहा था कि उनका टीम में चुना जाना इस बात पर निर्भर करता है कि वह फिट हैं या नहीं। उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mohammed Shami indian cricket team sa vs ind SA vs IND 2023