IPL 2023 ऑक्शन के इतिहास में पहली बार सबसे युवा खिलाड़ी पर लगेगी बोली, उम्र जान आप भी रह जाएंगे दंग
Published - 14 Dec 2022, 12:49 PM

IPL 2023 के 16वें सीजन को लेकर बीसीसीआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी फ्रेंचाइजियों की नजर 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहे मिनी ऑक्शन पर नजर होगी. बता दें कि नीलामी में 87 खाली स्थानों के लिए कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.
लेकिन इस नीलामी से पहले अफगानिस्तान के 15 साल के युवा खिलाड़ी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. क्योंकि इस युवा प्लेयर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ देखने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं कौन हैं 15 साल के अल्लाह मोहम्मद (Allah Mohammad) जिन्हें IPL में खरीदने के लिए जद्दोजहद देखने को हो सकती है
कौन हैं 15 साल के Allah Mohammad
जहां एक तरफ बड़े-बडे दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में फ्रेंचाइजी के हिट लिस्ट में होंगे. वहीं दूसरी तरफ 15 साल के अल्लाह मोहम्मद (Allah Mohammad) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. क्योंकि वह नीलामा में सबसे युवा खुलाड़ी है. अल्लाह मोहम्मद गज़नाफर अफगानिस्तान के रहने वाले हैं और इस खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन के लिए सेलेक्ट किया गया है.
हालांकि अल्लाह मोहम्मद न बीग बैश लीग की नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन वहां उन्हें कोई खरीददार नही मिला था. बता दें कि इस खिलाड़ी ने शपागीजा टी20 लीग में मिस ऐनक नाइट्स के 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.22 की शानदार इकॉनमी से 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
15-year-old Allah Mohammad is the youngest player in the IPL auction.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2022
इस भारतीय खिलाड़ी को मानते हैं अपना आइडल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/allah-mohammad-1024x512.jpg)
अगर अल्लाह मोहम्मद (Allah Mohammad) को आईपीएल 2023 में खरीद लिया जाता है तो उन्हें अपने फेवरेट खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन से मिलने का मौका मिल सकता है .इस खिलाड़ी सबसे बड़ी खासियत यह की वो भी अश्विन की तरह सटीक लाइन-लेंग्थ से गेंदबाजी कर सकते हैं. बता दें कि अल्लाह मोहम्मद की बेस कीमत 20 लाख रुपये है.
और यह भी पढ़े: “सारा से दिल लगाने का यही नतीजा है”, बांग्लादेश के खिलाफ महज 20 रन बनाकर Shubman Gill लौटे पवेलियन, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल