6,6,6,6,6,6..... टी20 इंटरनेशनल मैच में टूटे दुनिया के सभी बड़े रिकॉर्ड, इस देश ने 20 ओवर में खड़ा किया 427 रन का स्कोर

Published - 28 Sep 2025, 06:58 PM | Updated - 28 Sep 2025, 07:04 PM

T20I

T20I : टी20 (T20I) क्रिकेट तेजतर्रार खेल के लिए जाना जाता है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ी बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। इस तेजी के बीच कुछ ऐसे भी मुकाबले हो जाते हैं जो रिकॉर्ड बुक को ही बदल देते हैं। ऐसा ही एक मुकाबला तब देखने को मिला जब एक टीम ने मात्र 20 ओवर में 427 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

शुरुआत से ही चौकों-छक्कों की बरसात हुई और गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। आलम ये कि पावरप्ले में ही शतक पार हो गया और आखिर तक रनगति कहीं भी थमी नहीं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस मैच को टी20 प्रारूप का सबसे विनाशकारी बल्लेबाजी प्रदर्शन बताया।

T20I मैच में टूटे दुनिया के सभी बड़े रिकॉर्ड

मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में काफी लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह कम समय में फटाफट रोमांच का तड़का लगाता है। 20 ओवर के इस खेल में खिलाड़ी कई बार ऐसे कारनामे कर देते हैं जो प्रशंसकों के दिलों में बस जाते हैं। इस टी20 (T20I) क्रिकेट में 13 अक्टबर 2023 का दिन इतिहास बन गया, जब मैदान पर बल्लेबाजी का तूफान उमड़ा।

बल्लेबाजी के उतरी टीम पहली ही गेंद से चौकों और छक्कों की बौछारर करने लगी। हर ओवर में रन ऐसे बह रहे थे जैसे बाढ़ आ गई हो और गेंदबाजों के पास बचाव का कोई रास्ता नहीं था। हम बात कर रहे हैं 2023-24 की जब चीली की महिला टीम अर्जेंटीना के दौरे पर थी। तब खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (T20I) में अर्जेंटीना की महिला ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

उन्होंने चिली के खिलाफ 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 427 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (T20I) में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दुनिया में कोई भी टीम इस प्रारूप में इतना विशाल स्कोर नहीं बना सकी थी। बल्लेबाजों ने जिस आक्रामकता और आत्मविश्वास के साथ खेला, उसने क्रिकेट की किताबों में एक नया अध्याय जोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6..... वेस्टइंडीज के इन 2 बल्लेबाजों ने 372 रन की साझेदारी कर रचा इतिहास, बनी ODI हिस्ट्री की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

लूसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन का धमाका

अर्जेंटीना के विशाल स्कोर की रीढ़ लूसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन की साझेदारी रही। टेलर ने 84 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से 169 रन बनाए, लेकिन बाद में आउट हो गईं। जबकि गैलन ने 84 गेंदों पर नाबाद 145 रन बनाकर पारी को संभालने का काम किया। इन दोनों की पार्टनरशिप ने पिछली सभी साझेदारियों को पीछे छोड़ दिया।

वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी मारिया कास्टिनीरास ने भी बाजुओं को खोला और 16 गेंदों में 40 रन जड़ दिए। मारिया ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। इस रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि को इस प्रारूप का अब तक का सबसे विनाशकारी बल्लेबाजी प्रदर्शन माना जा रहा है।

दबाव में लड़खड़ाई चिली की पारी

427 रन के स्कोर के आगे चिली की बल्लेबाजी का कोई मौका नहीं बचा। पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद, उनकी पारी 15 ओवर में सिर्फ 63 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए एकमात्र उल्लेखनीय योगदान जेसिका मिरांडा का था, जिन्होंने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 27 रन बनाए। पारी के 7 बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए।

वहीं दो बल्लेबाज क्रमशः एक और पांच रन बना सके। जो दर्शाता है कि अर्जेनटीना मे सिर्फ बल्लेबाजी से चीली को चित्त नहीं किया, बल्कि गेंद से भी उनका कहर उसी प्रकार मारक रहा, जैसा पहली पारी में बल्लेबाजों ने ढाया था।

मैच से जुड़े अनचाहे रिकॉर्ड

यह मैच सिर्फ रनों और आंकड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बेतहाशा जीत के लिए भी याद किया जाएगा। एक टीम के द्वारा 20 ओवरों में 427 रन बनाने के बाद दूसरी टीम को 364 रनों के अंतर से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच सभी पूर्वधारणाओं को बदल दिया।

मैच में 90 नो-बॉल फेंके जाने का भी अजीबोगरीब रिकॉर्ड बना। पहली पारी में जहां चीली ने 64 नो-बॉल किए तो अर्जेनटीना ने दूसरी पारी में 26 नो-बॉल फेंककर बदला चुकाया। मैच का एक आश्चर्य यह भी रहा कि 427 का स्कोर खड़ा करने वाली टीम या 63 पर ढेर होने की टीम किसी की ओर से एक भी छक्का नहीं मारा गया।

यही नहीं, मैच के एक्स्ट्रा रन का स्तर भी अन्य मैचों से इतर रहा। पहली पारी में 73 एक्स्ट्रा रन के साथ 427 का योग बना था, तो दूसरी पारी में 29 एक्स्ट्रा रन की मदद से चीली 63 के स्कोर पर पहुंच सकी थी। यह 29 एक्स्ट्रा रन चीली की टीम का उच्च स्कोरर रहा।

ये भी पढ़ें- अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा, MI-CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

T20 Cricket Women's Cricket Argentina Women T20I Chile Women