BCCI के इंतजाम की खुल गई पोल, WPL के लाइव मैच के दौरान स्टेडियम की बत्ती हुई गुल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI के इंतजाम की खुल गई पोल, WPL के लाइव मैच के दौरान स्टेडियम की बत्ती हुई गुल

रविवार यानी 5 मार्च को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के इतिहास का पहला डबल हेडर मैच खेला गया। इसके दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में गुजरात का निराशाजनक प्रदर्शन देख सब काफी हतास हुए। जहां GGT ने अपनी कछुआ छाप पारी से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों तंग किया, वहीं फैंस को बीसीसीआई के खराब प्रबंध का नजराना भी देखने को मिला। क्योंकि लाइव मैच के दौरान ही स्टेडियम की सभी लाइट्स बंद हो गई।

WPL 2023 के तीसरे मुकाबले में बत्ती हुई गुल

WPL 2023

यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का तीसरा मुकाबला खेला गया। नवी मुंबई के डॉ डीवाई स्पोर्ट्स अकादेमी में हुए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य यूपी के सामने रखा। इस दौरान टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। क्योंकि बल्लेबाजों ने धीमी-धीमी पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 169 तक पहुंचाया। इसी वजह बल्लेबाजों को सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

जहां एक तरफ स्टेडियम में मौजूद दर्शक टीम की टूक-टूक बल्लेबाजी से परेशान थे, वहीं उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी खासा तंग किया। दरअसल, हुआ ये कि गुजरात जायंट्स की पारी खत्म हो जाने के बाद डीवाई स्टेडियम के बत्तियां गुल हो गईं। जिसकी वजह से दर्शकों के बीच अफरा-तफरी होने लगी। हालांकि, ये माहौल स्टेडियम में ज्यादा देर तक नहीं रहा। क्योंकि बत्तियों को नाइट शो की वजह से बंद किया गया था। लिहाजा कुछ देर के तनावपूर्ण माहौल के बाद दर्शकों ने नाइट शो का लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत की तूफ़ानी बल्लेबाजी और झूलन के इस दांव ने गुजरात को किया ढेर, मुंबई ने 143 रनों से जीता WPL का पहला मुकाबला

WPL 2023 GGT vs UPW