6,6,6,6,6,6,6,6,6.....T20 इंटरनेशनल के टूटे सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस कमजोर देश ने बना डाले 344 रन, भारत-इंग्लैंड सभी को छोड़ा पीछे

Published - 06 Dec 2025, 07:12 PM | Updated - 06 Dec 2025, 07:15 PM

T20

T20 Cricket: T20 क्रिकेट में बड़े स्कोर की उम्मीद अक्सर भारत और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों से की जाती है, लेकिन नैरोबी में ऐसा उलटफेर हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। यह उपलब्धि किसी मजबूत क्रिकेट राष्ट्र ने नहीं, बल्कि एक कमजोर मानी जाने वाली टीम ने हासिल की।

शुरू से ही चौके-छक्कों की झड़ी लगती गई और देखते ही देखते स्कोर इतना आगे निकल गया कि दुनिया दंग रह गई। मैच खत्म होते-होते स्कोरबोर्ड पर 344 रन चमक रहे थे, यह वही इतिहास था जिसे करने का दावा बड़े देशों का होता है, लेकिन इसे रचा एक अंडरडॉग ने।

T20 में तूफानी शुरुआत जिसने रचा स्कोर का आधार

साल 2024 का यह मुकाबला जिम्बाब्वे के लिए किसी स्वप्निल आगाज़ जैसा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम के ओपनर्स ब्रायन बेनेट और तादिवानाशे मरुमानी ने शुरुआत से ही गाम्बिया के गेंदबाजों पर जबरदस्त हमला बोला।

पहले छह ओवरों में ही स्कोर 90 से ऊपर पहुंच गया और दर्शकों को साफ दिखने लगा कि यह मुकाबला साधारण नहीं रहने वाला। मरुमानी ने 19 गेंदों में 62 रन ठोककर पावरप्ले को आग की लपटों में बदल दिया, जबकि बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रन जोड़े।

दोनों ने मात्र 5.4 ओवर में 98 रन की विस्फोटक साझेदारी कर टीम के विशाल स्कोर की नींव मजबूती से रख दी। मरुमानी के आउट होने के बाद थोड़ी रफ्तार कम होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जिम्बाब्वे पूरी तरह अलग कहानी लिखने पर उतारू था।

सिकंदर रज़ा का तूफान जिसने मैच की दिशा ही बदल दी

तीसरे नंबर पर आए डायन मार्स ने 5 गेंदों में 12 रन जोड़कर आक्रामक लय को बनाए रखा, पर खेल का असली रूप तब सामने आया जब कप्तान सिकंदर रज़ा क्रीज़ पर उतरे। जैसे ही उन्होंने स्ट्राइक संभाली, स्टेडियम में हर दूसरा शॉट दर्शकों को खड़े होने पर मजबूर करता गया।

रज़ा ने मैदान के हर कोने में बड़े शॉट लगाए और केवल 33 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, जो T20 इंटरनेशनल हिस्ट्री का दूसरा सबसे तेज़ शतक है।

उनकी 43 गेंदों की 133 रन की पारी में 15 छक्के और 7 चौके शामिल रहे, यानी लगभग पूरा स्कोर बाउंड्रीज़ से निकलता गया। इस धधकती पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया और कई पुराने रिकॉर्ड्स एक ही शाम में धराशायी हो गए।

क्लाइव मंडाडे की तेज़तर्रार पारी और बाउंड्रीज़ की बारिश

जहां एक ओर रज़ा का प्रहार जारी था, वहीं दूसरे छोर से क्लाइव मंडाडे ने भी गाम्बिया पर करारी चोट की। उन्होंने 17 गेंदों में 53 रन बनाकर स्कोरबोर्ड को और आगे धकेल दिया।

उनकी पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। रज़ा और मंडाडे की जोड़ी ने मिलकर ऐसी बाउंड्री-स्टॉर्म तैयार की कि मैच में कुल 27 छक्के और 30 चौके लगे। अंत में ज़िम्बाब्वे ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन बना दिए , जो T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हैं।

57 बाउंड्रीज़ किसी भी T20 इंटरनेशनल मुकाबले का नया कीर्तिमान बन गईं। केवल बाउंड्रीज़ से ही जिम्बाब्वे ने 282 रन जुटाए, जो इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

Zimbabwe

जिम्बाब्वे की 290 रन की ऐतिहासिक जीत जिसने दुनिया को चौंकाया

इतने बड़े लक्ष्य के सामने गाम्बिया की टीम पूरी तरह बिखर गई। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शुरुआत से दबाव बनाए रखा और विपक्षी टीम केवल 54 रन पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। जिम्बाब्वे ने यह मुकाबला 290 रन से जीतकर T20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर दी।

इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने मंगोलिया को 273 रन से हराया था। इस जीत ने साबित कर दिया कि जिम्बाब्वे अब सिर्फ संघर्ष की पहचान नहीं, बल्कि आधुनिक, विस्फोटक T20 क्रिकेट की नई ताकत बनकर उभर रहा है।

ये भी पढ़े : अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अपना तुरुप का इक्का उतारने वाले हैं गौतम गंभीर, चढ़ाएंगे इस फ्लॉप खिलाड़ी की बलि

Tagged:

Zimbabwe T20 ZIM vs Gambia
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर जिम्बाब्वे ने बनाया है। अक्टूबर 2024 में जाम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344 रन ठोककर यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया।