इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, सट्टेबाजी में फंसा पूरा परिवार, जल्द होगी गिरफ्तारी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
all rounder shakib-al-hasan-sister-is-involved-in-mahadev-betting-app-scam

Shakib Al Hasan: जैसे जैसे खेल की दुनिया बढ़ रही है और समृद्ध हो रही है वैसे उसमें भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी (Betting) बढ़ती जा रही है. बात अगर क्रिकेट की करें तो दुनियाभर में बढ़ती टी 20 लीग ने सट्टेबाजी के बाजार को बी बड़ा कर दिया है. इस बाजार की जद में आने से कई खिलाड़ियों का करियर समाप्त हो चुका है. इसके बावजूद क्रिकेटर इसके प्रभाव में आने नहीं बच पा रहे हैं. इसके पीछ एकमात्र कारण अथाह पैसे की लालच है. हाल ही में सट्टेबाजी के मामले में दुनिया के बड़े ऑलराउंडर में गिने जाने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के परिवार का नाम सामने आया है.

Shakib Al Hasan पर गिरी गाज

Shakib Al Hasan Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का नाम दुनिया के बड़े क्रिकेटर के रुप में लिया जाता है लेकिन वे क्रिकेट को छोड़कर अक्सर किसी दूसरे वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में सट्टेबाजी (Betting) मामले में शाकिब अल हसन की बहन जनतुल हसन का नाम सामने आया है जिसकी वजह से शाकिब फिर से चर्चा में आ गए हैं.

सट्टेबाजों से है Shakib Al Hasan का रिश्ता

Shakib al Hasan Shakib Al Hasan

महादेव सट्टेबाजी (Betting) एप पिछले दिनों काफी चर्चा में था. ईडी ने इस मामले में गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को गिरफ्तार किया था. ये दोनों महादेव ऐप के प्रमोटर हरि शंकर टिबरेवाल के सहयोगी हैं. पूछताछ के दौरान इन्होंने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बहन जनतुल हसन का नाम लिया है. तलरेजा और चोखानी ने बताया है कि उन्होंने बांग्लादेश के ऐप 11 विकेट डॉटकॉम में निवेश किया था जिसमें उनकी सहयोगी जनतुल हसन हैं. इस खुलासे के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल आ गया है और शाकिब की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं.

सट्टेबाजी के आरोप में हो चुके बैन

Shakib Al Hasan Shakib Al Hasan

ये पहला मौका नहीं है जब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) सट्टेबाजी (Betting) के साए में हैं. 2019 में भी उनपर सट्टेबाजी के आरोप लगे थे और उन्हें बैन किया गया था. उस समय उनसे सटोरियों ने संपर्क किया था और ये जानकारी उन्होंने आईसीसी को नहीं दी थी. इसी वजह से उन्हें प्रतिबंधित किया गया था. देखना होगा नई मुश्किल से शाकिब और उनका परिवार किस तरह निकलता है.

ये भी पढ़ें- यशस्वी या शुभमन नहीं विराट कोहली की जगह खाने का दम रखता है ये खूंखार खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से है खास रिश्ता 

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं यह 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है रोहित-विराट से कम

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team