W,W,W,W.. इस ऑलराउंडर को बाहर कर RCB ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अब खतरनाक गेंदबाजों से कर रहा है बल्लेबजों की खटिया खड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rcb

इंडियन प्रीमियर लीग के आगमी संस्करण से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को अपनी रिटेन्शन लिस्ट सौंपी है। 26 नवंबर को अन्य टीमों के साथ आरसीबी ने अपने रिलीज खिलाड़ियों का ऐलान किया है। बैंगलोर ने कुल 11 खिलाड़ियों का ड्रॉप किया है, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। लेकिन इस बीच आरसीबी (RCB) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर निकाल दिया है, जो मौजूदा समय में धमाकेदार फ़ॉर्म में चल रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है।

RCB ने इस ऑलराउंडर को रिलीज कर की गलती!

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने अपने धाकड़ ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम से बाहर कर दिया है। 28 वर्षीय खिलाड़ियों को रिलीज कर आरसीबी ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं, आरसीबी से पत्ता कट जाने के बाद शाहबाज अहम ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया है।

दरअसल, भारत में इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें शाहबाज अहमद बंगाल की टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। इस दौरान 29 नवंबर को उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला। इसमें शाहबाज अहमद ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने 3.4 ओवर गेंदबाजी की और महज सात रन दिए। 1.90 की इकॉनमी से शाहबाज अहमद ने चार सफलताएं हासिल की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

RCB को होगा अपने इस फैलसे पर अफसोस 

RCB

गौरतलब है कि शाहबाज अहमद का यह प्रदर्शन देखने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को दुख तो जरूर हुआ होगा। आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शाहबाज अहमद को ट्रेड किया है। उनकी जगह बोल्ड आर्मी में मयंक डागर ने ली है।

इसी के साथ बताते हुए चले कि बैंगलोर ने शाहबाज अहमद के अलावा वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों की जगह में कौन लेगा। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Royal Challengers Bangalore Shahbaz Ahamd IPL 2024 IPL 2024 Auction