रोहित-विराट के टेस्ट से संन्यास लेते ही 24 घंटे के अंदर ये ऑलराउंडर भी ले सकता है संन्यास, भारत के लिए झटके हैं 600 से ज्यादा विकेट
Published - 12 May 2025, 01:57 PM | Updated - 12 May 2025, 03:29 PM

Table of Contents
Virat Kohli: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बैक टू बैक 2 बड़े झटके लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 8 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन, उनके 4 दिनों के बाद ही यानी 12 मई को विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
इन दोनों खिलाड़ियों का एक साथ टेस्ट प्रारूप से चले जाना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वहीं अब मीडिया में ऐसी खबरे सामने आ रही है को 24 घंटे के अंदर ये स्टार ऑल राउंडर भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Virat Kohli और रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच मायूसी का आलाम है. क्योंकि, टीम इंडिया को 4 दिनों के अंदर 2 बडे झटके लिए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट की पूरी किताब है. भारत के लिए इन दिनों दिग्गजों ने काफी रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 30 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 9230 रन बनाए हैं. जबकि रोहित ने 67 टेस्ट मैच में 4301 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं इस दोनों खिलाड़ियों का अचानक टेस्ट से चला जाना, भारत को भविष्य में खल सकता है.
24 घंटे के अंदर ये ऑलराउंडर Ravindra Jadeja भी ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) में अभी काफी क्रिकेट बचा था, दोनों खिलाड़ी चाहते तो 1 से 2 साल ओर क्रिकेट खेल सकते थे. खासकर विराट अब भी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं. लेकिन, संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद एक खिलाड़ी पर भी दबाब बन गया है.
जी हां, उस खिलाड़ी का नाम रवींद्र जडेजा है. 36 वर्षीय जडेजा का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है. जब शानदार रनों के अंबार लगाने वाले रोहित-विराट ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में रवींद्र जडेजा भी आने वाले कुछ समय में अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि टी20 विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद इन तीनों प्लेयर्स ने टी20 प्रारूप से एक साथ संन्यास का ऐलान कर दिया था.
Ravindra Jadeja का कुछ ऐसा रहा है करियर
रवींद्र जडेजा के टेस्ट प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने सफेद जर्सी में 80 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 118 पारियों में 34 की औसत से 3370 रन बनाए हैं. जबकि 323 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि जडेजा ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja