New Update
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों में होती है. हार्दिक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है. इतना ही नहीं उन्होंने कई बार बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को नामुमकिन जीत दिलाई है. यही वजह कि उन्हें सीमित ओवरों में लगातार मौके दिए जाते हैं. लेकिन, अब भारतीय टीम को एक ऐसा युवा घातक ऑल राउंडर मिलने जा रहा है जो मौका मिलने पर भविष्य में पांड्या के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
ये खिलाड़ी Hardik Pandya को दे सकता है चुनौती !
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड घरेलू क्रिकेट पर काफी ध्यान दे रहा है. जहां से युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल में पहुंचे हैं. आईपीएल दुनिया का ऐसा मंच है जहां एक खिलाड़ी अपने टैलेंट से चयनकर्ताओं को चयनित करने पर मजूबर कर देते हैं.
- आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर उमरान मलिक, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे तमाम खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है.
- वहीं अब भारत को दूसरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मिलने जा रहा है. दरअसल मंगलवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटेदार मुकाबला खेला गया. SRH ने इस करीबी मुकाबले को 2 रन से जीत लिया.
- इस जीत के हीरो 20 साल के बैटिंग ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) रहे. जिन्होंने इस मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया.
नीतीश रेड्डी ने पंजाब के खिलाफ खेली तूफानी पारी
- नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) भारत की अंडर-19 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. इस दौरान उनकी शानदार बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला.
- वहीं IPL 2024 में इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को हैरत में डाल दिया है.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 37 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 172.97 के धुआंधार स्ट्राइक रेट 64 रन ठोक डाले.
- इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 गगनचुबी छक्के भी देखने को मिले.
गेंदबाजी में भी चमके नीतीश कुमार रेड्डी
- पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉलिंग में अपना अहम योगदान दिया. कप्तान पैट कमिंस ने जब नीतीश को बॉलिंग के लिए गेंद थमाई तो वह कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे.
- नीतीश कुमार ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च किए और घातक बल्लेबाजी कर रहे जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया.
नीतीश रेड्डी भविष्य में हार्दिक पांड्या की ले सकते हैं जगह
- टीम इंडिया में हमेशा ऑल राउंडरो की तलाश में रही है. लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अभी तक कोई रिप्लसमेंट नहीं मिल पाया है.
- पंजाब के खिलाफ SRH की जीत के हीरो रहे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) में टैलेंट कूट कूट कर भरा है.
- अगर वह ऐसे ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी करिश्मा करते रहे तो उन्हें एक दिन टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. जिसके बाद रेड्डी ऑल राउंडर पांड्या के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
- बता दें कि नीतीश फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 566 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
- खास बात है कि वो हार्दिक की तरह गेंदबाजी में भी जौहर दिखाना जानते हैं.
यह भी पढ़े: ‘वो मुझे गाली देते हैं…’, दिनेश कार्तिक का IPL 2024 के बीच छलका दर्द, किया हैरतअंगेज खुलासा