टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या का खतरनाक रिप्लेसमेंट, गेंद से ज्यादा बल्ले से दिखाता है करतब, 20 की उम्र में बना स्टार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
टीम इंडिया को Hardik Pandya का मिला खतरनाक रिप्लेसमेंट, गेंद से ज्यादा बल्ले से दिखाता है करतब, 20 की उम्र में बन गया है रातों-रात स्टार

नीतीश रेड्डी भविष्य में हार्दिक पांड्या की ले सकते हैं जगह

  • टीम इंडिया में हमेशा ऑल राउंडरो की तलाश में रही है. लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का अभी तक कोई रिप्लसमेंट नहीं मिल पाया है.
  • पंजाब के खिलाफ SRH की जीत के हीरो रहे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) में टैलेंट कूट कूट कर भरा है.
  • अगर वह ऐसे ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी करिश्मा करते रहे तो उन्हें एक दिन टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. जिसके बाद रेड्डी ऑल राउंडर पांड्या के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.
  • बता दें कि नीतीश फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 566 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
  • खास बात है कि वो हार्दिक की तरह गेंदबाजी में भी जौहर दिखाना जानते हैं.

यह भी पढ़े: ‘वो मुझे गाली देते हैं…’, दिनेश कार्तिक का IPL 2024 के बीच छलका दर्द, किया हैरतअंगेज खुलासा

indian cricket team hardik pandya SRH vs PBKS IPL 2024 Nitish Kumar Reddy