IND vs ENG: खुद को BCCI से बड़ा समझता ये ऑलराउंडर, BGT के बाद अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी खेलने से किया मना
Published - 14 Mar 2025, 06:42 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। लेकिन अब अगली टेस्ट चैंपियनशिप को जीतने के लिए टीम इंडिया को इसी साल जून में होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से मिशन की शुरुआत करनी है। लेकिन सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने खेलने से मना कर दिया है, ऐसा बताया जा रहा है। मैच विनर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाकर चल रहा है। ये खिलाड़ी मनमुताबिक टीम का हिस्सा बनता दिख रहा है। जिससे बाद क्रिकेट फैंस का कहना है कि ये खिलाड़ी खुद को बीसीसीआई (BCCI ) से भी बड़ा समझने लगा है।
ये खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता है टेस्ट क्रिकेट?
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लगातार टेस्ट क्रिकेट से दूर दिख रहे हैं। वो भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में लगातार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी ने टेस्ट से दूरी बनाई हुई है। भारतीय टीम को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है। ये सीरीज बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि इससे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भी होगी। लेकिन स्टार ऑलराउंडर हार्दिक एक बार फिर टेस्ट से दूर दिख सकते हैं। हार्दिक पांड्या कभी इंजरी, तो कभी किसी कारण से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन रही है। जिसको देखते हुए फैंस बीसीसीआई (BCCI) से सवाल कर रही है।
हार्दिक ने साल 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में अपनी आखिरी टेस्ट मैच खेला था। माना जा रहा था कि हार्दिक टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जरुर टीम का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर को देखें, तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 11 टेस्ट ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत से 1 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 532 रन बनाए। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 31.05 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। जिसमें एक बार खिलाड़ी ने पांच विकेट भी लिए हैं। खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट (IND vs ENG) इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। खिलाड़ी को बोर्ड (BCCI) ने कई मौके दिए हैं। लेकिन वो अब टेस्ट क्रिकेट से दूर दिख रहे हैं।
इंजरी की समस्या या मनमानी?
हम जानते हैं कि हार्दिक ने सिर्फ मैच विनर खिलाड़ी हैं, बल्कि वो गेम को अपने खेल से पलट भी सकते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार्दिक के न होने पर खबर सामने आई थी कि खिलाड़ी को इंजरी की समस्या है। हालांकि, वो साल 2018 से टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। जानकारी के मुताबिक, साल 2018-19 के दौरान वो कमर में दर्द से परेशान थे, जिसके कारण उन्होंने गेंदबाजी करना तक बंद कर दिया था। टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों को लंबे स्पेल बॉलिंग करनी होती है, लेकिन चोटों की वजह से हार्दिक ऐसा करने असमर्थ हैं। लेकिन दूसरी ओर कुछ फैंस का ऐसा भी मानना है कि खिलाड़ी अपनी मर्जी से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहा है।
ये भी पढ़ें- पहले IPL 2025 ऑक्शन में हुई जेम्स एंडरसन की घनघोर बेइज्जती, अब इस लीग में भी रहे अनसोल्ड, 3 महीने में 2 बार टूटा दिल