New Update
RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए आईपीएल 2024 सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं जा रहा है. गुरुवार को संपन्न हुए मुकाबले में रेड बोल्ड आर्मी को 7 विकेट से हार देखनी पड़ी. ये टीम की इस सीजन में लगातार 5वीं हार है. लगातार शिकस्त से जूझ रही फ्रेंचाइजी के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. मुंबई के खिलाफ मिली हार को टीम अभी तक पचा भी नहीं पाई थी कि अब एक और बुरी खबर सामने आ गई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वो आगामी मैचों से बाहर होना पड़ा है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है?
RCB को लगा बड़ा झटका
- आईपीएल 2024 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है.
- आरसीबी (RCB) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोटिल हो गए हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि वो अब 15 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
- गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुई भिड़ंत के दौरान ही एक कैच पकड़ते हुए उन्हें चोट लगी थी.
- उन्हें इंजरी इतनी गंभीर हुई थी कि तुरंत मैदान छोड़कर वापस डगआउट लौटना पड़ा था. ये गेंद मैक्सवेल को अंगूठे पर लगी था, जिसके बाद वो दर्द से कराहते हुए भी कैमरे में कैद हुए थे.
ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल
- ग्लेन मैक्सवेल की चोट गंभीर थी. जिसके बाद वो मुंबई के खिलाफ दोबारा फील्ड पर नहीं उतर सके थे.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि मैक्सवेल को पूरी तरह से फिट होने में अभी कुछ समय लगेगा.
- ऐसे में वो आरसीबी (RCB) के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
- अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कई मैचों से बाहर रह सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल मैक्सवेल गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
- अब तक तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
- गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी वो खाता नहीं खोल सके थे.
ग्लेन मैक्सवेल का अब तक का प्रदर्शन
- अब तक 6 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ले से 32 और गेंद से 4 विकेट लिए हैं.
- लेकिन अब वह चोट के कारण बाहर हैं तो देखना यह होगा कि आरसीबी (RCB) उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका देती है.
- इसके अलावा अगर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो बेंगलुरु टीम का आईपीएल 2024 सीजन अब तक अच्छा नहीं गुजर रहा है.
- उन्होंने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली.
- यही कारण है कि आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अंक तालिका में नौवें स्थान पर है
- आरसीबी के लिए यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : ‘पेट्रोल पीकर वो करता है..’, विराट कोहली पर इस दिग्गज ने दिया सनसनीखेज बयान, सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन