महज 28 की उम्र में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने संन्यास लेने का किया फैसला, जडेजा से भी खतरनाक है ये ऑलराउंडर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
All-rounder Deepak Hooda can retire from Team India at the age of 28

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है उससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल टीम में बने रहना है. हमारे पास कई बड़े उदाहरण जब टीम इंडिया में खिलाड़ियों की एंट्री धमाकेदार तरीके से हुई लेकिन चंद मैचों के बाद वे टीम से बाहर हो गए और फिर कभी भी  टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बन पाए. खिलाड़ियों की किस्मत बस कुछ महीने में जमीन से आसमान तो आसमान से जमीन तक का सफर करा देती है. हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे जो 28 की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकता है.

संन्यास ले सकता है ये खतरनाक ऑलराउंडर

Deepak Hooda Deepak Hooda

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है दीपक हुड्डा (Deepak Hooda). अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के बदौलत ये खिलाड़ी कुछ समय पहले तक टी 20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का नियमित हिस्सा बन चुका था. आयरलैंड दौर पर शतक और न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया को मैच जिताने वाले इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आई और अब ये टी 20 फॉर्मेट से बाहर हो चुका है.

इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची टीम इंडिया में भी उनकी वापसी नहीं हुई और न ही एशियन गेम्स 2023 की मुख्य टीम के लिए वो चुने गए. हालांकि उन्हें स्टैंड बाई के तौर पर चुना गया है. जबकि इनसे जूनियर खिलाड़ियों को मेन टीम में जगह मिली है. ऐसे ही अगर लगातार वो नजरअंदाज होते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब वो सिर्फ 28 की उम्र में ही संन्यास ले सकते हैं. एक समय पर उनकी तुलना ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से होती थी.

IPL 2023 बड़ी वजह

Deepak Hooda Deepak Hooda

दीपक हुड्डा को टीम इंडिया (Team India) में IPL में किए गए उनके कई साल के लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत जगह मिली थी लेकिन IPL ही उनके करियर के लिए काल बन गया. दरअसल, IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी 16 वें सीजन के सर्वाधिक फ्लॉप खिलाड़ियों में से एक रहा. IPL 2023 में हुड्डा 12 मैचों में सिर्फ 84 रन बना सके. ये निराशाजनक प्रदर्शन ही उनके टीम इंडिया से बाहर होने की वजह बन गया.

दीपक हुड्डा का करियर

Deepak Hooda Deepak Hooda

28 साल के दीपक हुड्डा टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 10 वनडे और 21 टी 20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 153 रन और 3 विकेट दर्ज हैं जबकि टी 20 एक शतक सहित 368 रन बनाने के अलावा वे 6 विकेट भी ले चुके हैं. दीपक हुड्डा में प्रतिभा है वे वापसी कर सकते हैं लेकिन अब ये वापसी मुश्किल हो सकती है.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के लिए अचानक इस IPL स्टार ने भरी उड़ान, टीम इंडिया में रातो-रात सेलेक्टर्स ने किया शामिल

team india ravindra jadeja deepak hooda