IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, चोट की वजह से ये ऑलराउंडर पूरी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर

Published - 14 Aug 2024, 06:03 AM

all-rounder-ben-stokes-badly-injured-before-the-start-of-ind-vs-ban-test-series

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरू होने में एक महीने बचे हैं। 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड सीरीज शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले टीम की घोषणा करेगा। लेकिन IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले एक खूंखार ऑलराउंडर बुरी तरह से चोटिल हो गया है। इसके चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

  • 19 सितंबर से टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • लेकिन इससे पहले खूंखार ऑलराउंडर बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी है। दरअसल, 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी।
  • इसकी वजह से उन्हें मुकाबला बीच में छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं, अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट बोर्ड ने दी सीरीज से बाहर होने की जिम्मेदारी

  • इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स की चोट को लेकर कहा कि, "मंगलवार को लीड्स में किए गए स्कैन के बाद स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से चूक जाएंगे.
  • सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में होगी. इस सीरीज के लिए टीम में कोई नया खिलाड़ी नहीं जोड़ा जाएगा. बेन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे."
  • ''श्रीलंका क्रिकेट ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल को मौजूदा दौरे के लिए नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।"

कोच में हुआ बदलाव

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम नए हेड कोच की तलाश में थी, जो कि अब खत्म हो चुकी है। पूर्व बल्लेबाज इयान बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी मिली है।
  • इयान बेल के कार्यकाल का आगाज 16 अगस्त से होगा। इसीबी ने बताया कि, "वह 16 अगस्त से टीम के साथ काम करना शुरू करेंगे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के समापन तक बने रहेंगे.''
  • बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से खेली जानी है। दूसरा मुकाबला 29 अगस्त से होगा, जबकि 6 सितंबर तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टेस्ट खेलने के लिए इन 3 बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट खेलने का किया फैसला, लंबे समय से अजीत अगरकर नहीं दे रहे मौका

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! CSK के 4, तो KKR के 3 खिलाड़ियों को मौका, मुंबई इंडियंस के 5 शामिल

Tagged:

IND vs BAN 2024 IND vs BAN ben stokes ENG vs SL