चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेइंग-XI में पक्की हो गई इस ऑलराउंडर की जगह, चाहकर भी रोहित नहीं दे पाएंगे अपने फेवरेट को मौका

Published - 10 Feb 2025, 07:44 AM

Champions Trophy 2025 Indian Team

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन अभी से पक्की हो गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में 20 फरवरी को टीम इंडिया पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत दुबई में करेगी। जहां अन्य टीमें अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में खेलती दिखाई देंगी, तो वहीं टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। लेकिन वह इस टूर्नामेंट में चाहकर भी कप्तान रोहित शर्मा अपने इस फेवरेट ऑलराउंडर को मौका नहीं दे पाएंगे।

इस खिलाड़ी को बैठना होगा बाहर!

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहकर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को मौका नहीं दे पाएंगे। हम वॉशिंगटन सुंदर को रोहित का पसंदीदा खिलाड़ी इस लिए कह रहे हैं क्योंकि कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली टी20आई सीरीज में इस खिलाड़ी की अचानक एंट्री करवा दी थी और लगातार प्लेइंग इलेवन में भी मौका दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन की मौजूदगी के बावजूद तीसरे टेस्ट में अचानक रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने का फैसला किया था, जबकि अश्विन को बाहर कर दिया गया था। जबकि इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी रोहित ने वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया था।

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन रोहित के लाख चाहने के बाद भी वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की प्लेइंग इलेवन में अपने फेवरेट वॉशिंगटन सुंदर को मौका नहीं दे पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उनका इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले खेलना लगभग तय हो गया है। वहीं, जडेजा भी लगातार विकेट चटका रहे हैं और टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में चार स्पिनरों के साथ उतरने की गलती बिल्कुल नहीं करने वाली है।

जडेजा-अक्षर प्लेइंग इलेवन में कंफर्म

कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को एक साथ प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। रवींद्र जडेजा ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.16 की जबरदस्त औसत के साथ सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए हैं। वहीं, इस दौरान उनका इकॉनमी भी 3.21 का रहा है जो वनडे क्रिकेट में काफी बेहतरीन माना जाता है। वहीं, जडेजा ने अब तक बल्ले से 23 रन का योगदान भी दिया है। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में खेले दो मैच में भी जडेजा का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। इस अनुभवी खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में कुल 7 विकेट हासिल किए थे।

अक्षर पटेल भी इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अक्षर को कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतार रहे हैं, जिसमें वह अब तक 93 की दमदार औसत से 93 रन बना चुके हैं, तो वहीं एक विकेट भी उनके खाते में है। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद उनका चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करना तय माना जा रहा है, जबकि केएल राहुल को नंबर 6 और हार्दिक पंड्या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- RCB ने आखिरकार कर दिया नए कप्तान के नाम का ऐलान, 8 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

ये भी पढ़ें- टी20 में यशस्वी जायसवाल की वापसी होते ही बर्बाद हो जाएगा इस खूंखार ओपनर का करियर, चंद गेंदों में पलट देता है गेम

Tagged:

team india Rohit Sharma Washington Sundar Champions trophy 2025