New Update
IND vs BAN: विश्व भर की निगाहें भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर टिकी हुई है. क्रिकेट प्रेमी यह देखना चाहते हैं कि क्या पाकिस्तान को धूल चटाने वाली बांग्लादेश की टीम भारत को भारत में हरा पाएंगा. लेकिन, टीम इंडिया में एक बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज है जो बांग्लादेश की काया पलट करने का दमखम रखता है. वहीं हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं तो बॉलिंग- के साथ साथ बल्लेबाजी में बांग्लादेश के पसीने छुटा सकता है.
IND vs BAN: ये भारतीय ऑल राउंडर बांग्लादेश पर पड़ेगा भारी
- चेन्नई में 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
- इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे ऑल राउंडर अक्षर पटेल को चुना जा सकता है.
- पटेल अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अपने बल्ले से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया.
- उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में अक्षर पटेल के बल्ले से 6 छक्के और 6 चौके देखने को मिले.
अक्षर पटेल बॉलिंग-बैटिंग से निभा सकते हैं बड़ा किरदार
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) को ऑल राउंडर के रूप में स्क्वाड मे चुना जा सकता है.
- पटेल शानदार बल्लेबाजी के साथ बॉलिंग में भी अहम किरदार अदा कर सकते हैं. टेस्ट में देखा जा चुका है कि पटेल अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं.
- उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की 4 पारियों में 8 विकेट अपने नाम किए थे.
टेस्ट मे कुछ ऐसा रहा है करियर
- भारतीय ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 14 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें ज्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिल सका.
- लेकिन, पटेल ने इस दौरान 35.88 की औसत से 646 रन बनाए. जबकि बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने 14 मैच की 27 पारियों में 55 विकेट अपने खाते में जोड़े.
- इस दौरान वह 5 बार 5 विकेट लेने में सफल रहे.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया से बाहर, अब दलीप ट्रॉफी में भी किया बेंच गरम, सिर्फ पानी पिलाने लायक बचा ये धाकड़ खिलाड़ी