6,6,6,6,6,6,6..... सभी रिकॉर्ड चकनाचूर! एक पारी में इस टीम ने ठोके 1465 रन, भारत-ऑस्ट्रेलिया भी नहीं कर पाए कभी ऐसा
Published - 11 Dec 2025, 04:51 PM | Updated - 11 Dec 2025, 04:58 PM
Table of Contents
दुनिया में तेजी से बढ़ रहे क्रिकेट के क्रेज ने इस खेल को और रोमांचक बना दिया है। जहां पहले कुछ देशों तक सिमट जाने वाला ये खेल अब विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना रहा है और इसी का उदाहरण है एक मैच, जिसमें टीम ने बैटिंग करते हुए 1465 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए।
चौंकाने वाली बात यह है कि जो कार्य भारत और ऑस्ट्रेलिया की दो धुरंधर टीमें नहीं कर पाई, वह काम इस टीम ने कर दिखाया। वहीं, यह रिकॉर्ड बताता है कि क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी असंभव नहीं है। चलिए आपको बताते हैं किस टीम ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुंबई में बनाया गया ये रिकॉर्ड
हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह 4 जनवरी 2026 को भंडारी कप टूर्नामेंट में खेला गया था, जो कि मुंबई आयोजित हुआ। यह एक अंतर-स्कूल टूर्नामेंट है, जिसमें आर्य गुरुकुल बनाम केसी गांधी के बीच रोमांचक मैच खेला गया था।
मैच में आर्य गुरुकुल के कप्तान स्वराज देशमुख ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनकी टीम 17 ओवर में सिर्फ 31 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केसी गांधी की ओर से पहली पारी में चिन्मय पाटिल ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके थे। जबकि साहिच चेट्टी ने तीन और शिंदे-कामथ को एक-एक विकेट हाथ लगी थी।
केसी गांधी के बल्लेबाजों ने उड़ाया गर्दा
आर्य गुरुकुल को केवल 31 रन पर समेटकर केसी गांधी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी। पारी की शुरुआत करने आए आकाश सिंह और प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) ने पहले विकेट के लिए 34.2 ओवर में 546 रन जोड़ दिए। इसके बाद धनवाड़े ने सिद्धेश पाटिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 531 रन की साझेदारी की।
लेकिन जहां सिद्धेश पाटिल और आकाश सिंह ने मैच में शतकीय पारी खेली तो प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) ने नाबाद 1009 की पारी खेलकर पूरे विश्व को हैरान कर दिया। धनवाड़े ने इस मैच में केवल 327 गेंदों पर 1009 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 129 चौके और 59 छक्के मारे थे। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 308 से अधिक का था, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने पहली पारी में 1465 रन पर पारी को घोषित कर दिया।
Pranav Dhanawade ने की बदौलत मिली विशाल जीत
प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) की शानदार 1009 की पारी की बदौलत केसी गांधी ने पहली इनिंग में आर्य गुरुकुल के सामने विशालकाय बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी आर्य गुरुकुल की टीम सिर्फ 52 रन ही बना सकी और पारी और 1382 रन से मुकाबला हार गई। हालांकि, प्रणव धनवाड़े (Pranav Dhanawade) को 1009 रन की पारी ने रातोंरात स्टार बना दिया था।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी ने भी धनवाड़े को इस पारी के लिए शुभकामनाएं दी थीं। जबकि अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी उनका हौसला बढ़ाया था। हालांकि, धनवाड़े (Pranav Dhanawade) को 2022 में इंग्लैंड में खेलने का मौका मिला था। प्रणव को 2022 में मैनचेस्टर के पास चेशायर में नॉर्थविक क्रिकेट क्लब के लिए खेलने का कॉन्ट्रेक्ट मिला। इस कॉन्ट्रेक्ट ने उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।
अफ्रीका टी20 सीरीज देखकर गंभीर ने बना ली 2026 टी20 वर्ल्ड कप की टीम, फिलहाल ये 12 नाम हुए फिक्स
Tagged:
Pranav Dhanawade KC Gandhi English School Arya Gurukulऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर