6,6,6,6,6,6,6,6...... सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त, जो काम टीम इंडिया नहीं कर पाई वो बच्चों ने कर दिखाया, टेस्ट मैच की एक पारी में जड़े 1465 रन

Published - 17 Sep 2025, 09:54 PM | Updated - 17 Sep 2025, 10:34 PM

6,6,6,6,6,6,6,6...... सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त, जो काम Team India नहीं कर पाई वो बच्चों ने कर दिखाया, टेस्ट मैच की एक पारी में जड़े 1465 रन

टीम इंडिया (Team India) ने क्रिकेट की दुनिया में विश्व के हर कोने में भारत का प्रचम बुलंद किया है. इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम भी किए, इस दौरान हम आपको क्रिकेट से जुड़े एक रोचक तथ्य से रूबरू कराएंगे. भारत ने साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 759/7d रन बनाए.

मगर बच्चों ने भारत (Team India) के रिकॉर्ड को पूरी तरह से धवस्त कर दिया. एक पारी में 1465/3d रन बनाए. पारी शुरुआत करने आए बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) की पारी से ज्यादा1009 रन ठोक दिए. चलिए आपको बताते हैं यह मैच कब और किन टीमों के बीच खेला गया था.

Team India का एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर कितना है ?

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) बेहतरीन टीमों में से एक हैं. क्या आप जानते हैं भारत का एक टेस्ट एक पारी में कितना हाईएस्ट स्कोर है ? बता दें कि साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला गया था.

इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया गया था. यह भारतीय क्रिकेट टीम का अभी तक का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर स्कोर हैं. जबकि सबसे ज्यादा 1997 में श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 952 भारत के खिलाफ बनाए थे.

केसी गांधी ने 1 टेस्ट मैच की एक पारी में बनाए 1465 रन

साल 2016 में खेले गए भंडारी कप केसी गांधी (English School) की टीम इतिहास रच दिया. इस टीम क्रिकेट दुनिया में 1 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. केसी गांधी ने 3 विकेट के नुकसान पर 1456 रन बनाए.

इस दौरान पारी की शुरुआत करने आए आकाश सिंह (Aakash Singh) (173) और प्रणव धनवडे (1009) (Pranav Dhanawade) के बल्ले से विशाल पारी देखने की मिली. जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करवे के लिए सिद्धेश पाटिल ने 137 रनों की पारी खेली. बैक टू बैक शतक के दम पर केसी गांधी की टीम ने 1456 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह एक टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर है.

KC Gandhi English School 1st Innings
KC Gandhi English School 1st Innings

प्रणव धनवाडे ने एक पारी में जड़े 1009 रन

अक्सर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी एक इंटरनेशनल क्रिकेटर 1 हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाता है. मगर भंडारी कप में प्रणव धनवाडे (Pranav Dhanawade) इतिहास रच दिया. पारी की शुरुआत करने आए प्रणव धनवडे 337 गेंदो का सामना किया.

इस दौरान उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 1009 ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 129 चौके और 59 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस विशाल पारी के दम पर केसी गांधी (English School) ने मैच को पारी और 1382 रनों से जीत लिया.

आर्य गुरुकुल (CBSE) 31 रनों पर हुई ढेर

आर्य गुरुकुल (CBSE) और केसी गांधी (English School) के बीच 2016 में भंडारी कप मैच खेला गया था. इस मुकाबले में आर्य गुरुकुल ने टॉस जीतकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आर्य गुरुकुल को शुरूआत कोई खास नहीं मिली. पारी की शुरुआत करने कप्तान स्वराज देशमुख (सी)† ने 9 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.

जबकि उनके जोड़ीदार सारथ सालुंके ने 51 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाए. मध्य क्रम के बल्लेबाज भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और राहुल पाठक 4 रन बना सके.जबकि 5 बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला.इस खराब प्रदर्शन के चलते आर्य गुरूकुल की टीम 31 रनों पर ही ढेर हो गई. जबकि दूसकी पारी भी आर्य गुरुकुल (CBSE) 52 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से 1 पारी और 1382 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Arya Gurukul (CBSE) 1st Innings

यह भी पढ़े : पाकिस्तान की शिकायत के बाद क्या अब टीम इंडिया को मिलाना पड़ेगा हाथ या फिर करेगी बहिस्कार? बड़ा अपडेट आया सामने

Tagged:

team india Arya Gurukul vs KC Gandhi Bhandari Cup
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

साल 2018 में केसी गांधी की टीम ने 1456 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.  यह एक टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर है.

भंडारी कप 2016 में प्रणव धनवाडे (Pranav Dhanawade) इतिहास रच दिया. पारी की शुरुआत करने आए प्रणव धनवडे 337 गेंदो का सामना किया. इस दौरान उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 1009 ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 129 चौके और 59 छक्के भी देखने को मिले.