IPL Orange Cap: आईपीएल में एक बल्लेबाज के लिए इनफॉर्म होने के साथ ही ऑरेंज कैप के भी काफी मायने होते हैं. ये टोपी से उसी खिलाड़ी को सम्मानित किया जाता है जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाता है. IPL के इतिहास की बात करें तो अब तक इस कैप (Orange Cap) को कई बल्लेबाजों ने अपने नाम किया है.
आईपीएल की नींव साल 2008 में रखी गई थी और तब से लेकर अब तक कई बल्लेबाजों ने अलग-अलग सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरैंज कैप हासिल की. इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन खिलाड़ियों को बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अगल-अलग सीजन में इस कैप (Orange Cap) को अपने नाम किया.
आईपीएल में ऑरैंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
साल 2008 में शॉन मार्श
आईपीएल इतिहास का पहला ऑरैंज कैप पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श ने अपने नाम किया था. उन्होंने 11 मैचों में 68.44 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 616 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा था
2009 में मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल के दूसरे सीजन का ऑरैंज कैप (Orange Cap) पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कब्जा किया था. उन्होंने 12 मैचों में 144 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 572 रन बनाए थे.
2010 में सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का ऑरैंज कैप मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जीता था. उन्होंने 15 मैचों में 132.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 618 रन बनाए थे.
2011 में क्रिस गेल (आरसीबी)
आईपीएल 2011 का ऑरैंज कैप (Orange Cap) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था. इस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 183 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 2 शतक भी आया था.
2012 में क्रिस गेल (आरसीबी)
क्रिस गेल ने ही इस सीजन के 5वें सीजन में लगातार दूसरी बार ऑरैंज कैप पर कब्जा जमाया था. इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 61.08 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 733 रन बनाए थे और एक शतक भी ठोका था.
2013 में माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)
माइकल हसी ने 17 मैचों में 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर दावेदारी ठोकी थी. उन्होंने ये कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किया था. इस सीजन उन्होंने 6 अर्धशतक भी जड़े थे.
2014 - रॉबिन उथप्पा (केकेआर)
रॉबिन उथप्पा ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के छठे सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी. इस सीजन उन्होंने 16 मैचों में 44 की औसत और 137.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 660 रन बनाए थे. छठे सीजन में उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे.
2015 में डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
आईपीएल के 7वें सीजन में डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप (Orange Cap) अपने नाम किया था. उन्होंने कुल 14 मैचों में 43.23 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 562 रन बनाए थे.
2016 में विराट कोहली (आरसीबी)
विराट कोहली आईपीएल के 8वें सीजन में जबरदस्त फॉर्म में थे. या यूं कहें कि इस सीजन में उनका सितारा 7वें आसमान पर था. उन्होंने 16 मैचों में 81.08 की जबरदस्त औसत से 973 रन बनाए थे, जो किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़े थे और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था.
2017 में डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
आईपीएल के 9वें सीजन में डेविड वॉर्नर ने दूसरी बार ऑरेंज कैप (Orange Cap) को इस टूर्नामेंट में अपने नाम किया था. इस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 58.27 की शानदार औसत से 641 रन बनाए थे.
2018 में केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)
साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए केन विलियमसन ने इस कैप को एक बार फिर जीता था. उन्होंने 17 मैचों में 735 रन बनाए थे.
2019 में डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)
आईपीएल 2019 में एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार ऑरेंज कैप (Orange Cap) का खिताब जीता था. इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 692 रन बनाए थे.
2020 में केएल राहुल (पंजाब किंग्स)
केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 14 मैचों में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीती थी. उन्होंने इस सीजन में 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा था.
2021 में रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
सीएसके की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप (Orange Cap) पर भी कब्जा किया था. इस सीजन में गायकवाड़ ने 4 अर्धशतक और 1 शतक जमाया था.
2022 में जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 17 मैच खेलते हुए जोस बटलर ने 57.53 की लाजवाब औसत से 863 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक आए. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक का ये दूसरा एक सीजन में बनाया गया रन है.