"इंजेक्शन लेकर खेलते हैं...", रोहित-विराट जैसे बड़े खिलाड़ी खेलने के लिए लेते हैं इंजेक्शन, चेतन शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"इंजेक्शन लेकर खेलते हैं...", रोहित-विराट जैसे बड़े खिलाड़ी खेलने के लिए लेते हैं इंजेक्शन, चेतन शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बुधवार की सुबह से ही सुर्खियों में हैं. मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर प्लेट फॉर्म पर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) छाए हुए हैं. इसकी वजह एक स्टिंग ऑपरेशन है जो जी न्यूज ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के साथ किया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन ने ऐसे कई अनजाने पहलूओं पर खुल कर अपनी राय रखी जिसकी चर्चा किसी भी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाड़ी या बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं किया जाता.

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बिना इस अंदाजे के कि उनके आस पास लगे हिडेन कैमरे में उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हालात का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया है. शर्मा (Chetan Sharma) ने इस स्टिंग ऑपरेशन में जो कुछ भी कहा है वो हैरान करने वाला है और सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माने जाने वाले बीसीसीआई की मुसीबत बढ़ाने वाला है.

क्या कहा है चेतन शर्मा ने?

Chetan Sharma

हम आपको स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा (Chetan Sharma) द्वारा दिए गए बयान के उस संपादित अंश को पढ़ाते हैं जिसने भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है. चेतन शर्मा ने कहा,  “रोहित मेरे बच्चे की तरह है और घंटों मुझसे बात करता है. हार्दिक मुझसे मिलने आता है, उमेश यादव और दीपक हूड्डा भी हाल में मिलने आए थे. खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने और बचाए रखने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं, इंजरी और आराम के नाम पर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाता है. ईशान किशन के दोहरे शतक ने तीन खिलाड़ियों का वनडे करियर खतरे में डाल दिया था इसलिए उन्हें अगले वनडे मैचोंं मे मौका नहीं दिया गया. संजू सैमसन को टीम में रखने के लिए दबाव रहता है." 

चेतन (Chetan Sharma) ने विराट-गांगुली विवाद पर कहा है कि, “उसे लगता है कि वो क्रिकेट और बोर्ड से भी बड़ा हो गया है और कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता. विराट को ऐसा भी लगता है कि उसके बिना भारत में क्रिकेट बंद हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता है, बड़े बड़े क्रिकेटर आए और चले गए लेकिन क्रिकेट वहीं का वहीं है. कप्तानी के दौर में विराट ने अध्यक्ष (गांगुली) को नीचा दिखाने की कोशिश की.”  शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े पर भी बात की है.

https://twitter.com/emotionhitman45/status/1625526279079620608?s=20&t=L63SlCsFvWBS9XN5vvWJ1w

विवादित कार्यकाल के बाद बर्खास्त हुए थे चेतन

Chetan Sharma Caught On Sting Camera, Says Players Take Injection, Reveals Virat Kohli-Sourav Ganguly EGO Clash | LIVE Updates

बता दें कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रुप में ये लगातार दूसरा कार्यकाल है. उनका पिछला कार्यकाल भी काफी विवादित रहा था. अपने पहले कार्यकाल में कप्तानी में लगातार बदलाव, खिलाड़ियों को फॉर्मेट के हिसाब से नहीं चुनने, शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ी पर कोई फैसला नहींं ले पाने, डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को मौका न देने, किसी भी बड़े इवेंट के लिए सही टीम नहीं चुन पाने के आरोप उन पर लगे थे और इन्हीं वजहों से लगातार दो टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें 2022 में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के पहले कार्यकाल की समाप्ती के पूर्व ही बर्खास्त कर दिया गया था.

ऐसा माना जा रहा था कि बर्खास्त होने के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) शायद ही अब बीसीसीआई में फिर से वापसी कर पाएं लेकिन जनता को हैरान करने में बीसीसीआई ने तब ज्यादा वक्त नहीं लिया और बर्खास्ती के लगभग 2 महीने बाद ही जनवरी 2023 में चेतन शर्मा को एक फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बना दिया था. तब बीसीसीआई पर ये सवाल उठे थे कि अगर चेतन शर्मा को ही मुख्य चयनकर्ता बनाना था तो फिर उन्हें बर्खास्त करने की क्या जरुरत थी.

खतरे में चेतन शर्मा का भविष्य

Many Indian cricketers take injections to pass fitness test, reveals Chetan Sharma in sting operation | Cricket News | Onmanorama

बीसीसीआई ने चयनकर्ता के रुप में असफल रहने के बावजूद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने सबको हैरान करते हुए उन्हें दूसरा कार्यकाल तो दे दिया था लेकिन इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन पर कार्रवाई होनी तय है. क्योंकि इस घटना के बाद कोई भी खिलाड़ी या बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं होगा.

रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई उन्हें मुख्य चयनकर्ता के पद से बर्खास्त करने की तैयारी कर रही है. खबरें ये भी हैं कि बीसीसीआई भारतीय टीम के अंदरुनी मामलों को किसी अविश्वसनिय या अनजान सूत्र से साझा के करने के आरोप में चेतन शर्मा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है. चेतन शर्मा पर कोई भी फैसला बीसीसीआई के सचिव जय शाह लेंगे.

ये भी पढ़ें- “मैं अपने मां-पिता के लिए…”, ऑक्शन में करोड़पति बनते ही ऋचा घोष ने किया अपने सपनों का खुलासा, इन चीजों पर खर्च करना चाहती हैं पैसा

Virat Kohli bcci Rohit Sharma indian cricket team रोहित शर्मा विराट कोहली चेतन शर्मा जय शाह jay shah Chetan Sharma