RCB vs MI मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, अपनी टीम के लिए बनेंगे छुपे रुस्तम

Published - 01 Apr 2023, 02:47 PM

RCB vs MI मुकाबले में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, अपनी टीम के लिए बनेंगे छुपे रुस्तम

IPL 2023 का 5वां मुकाबाला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाले में रोहित शर्मा और फाफ डु प्लेसिस की नेतृत्व में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन इस मैच से हम आपको 3 ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी-अपनी टीमों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. रजत पाटीदार

Rajat Patidar Trend on Twitter after fifty

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से हमने विराट कोहली नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को चुना है. जिन्होंने पिछले सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया था.

उन्होंने IPL 2022 में 8 मुकाबले खेले थे. जिसमें 150+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 की शानदार औसत से 333 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल रहा. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में सबकी निगाहें टिकी होंगी.

2. जोफरा आर्चर

jofra archer

मुंबई इंडियंस MI के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आईपीएल 2023 में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आर्चर चोट के चलते लंबे वक़्त से क्रिकेट से दूर थे. मुंबई इंडियंस ने आर्चर को आईपीएएल के 15वें सीज़न के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ की कीमत में खरीदा था,

लेकिन वो चोट के चलते आईपीएल 2022 नहीं खेल पाए थे. मगर इस सीजन में उन्होंने खेलने की खुद पुष्टी की थी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की गौर मौजूदगी में आर्चर रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

2. अर्जुन तेंदुलकर

IPL 2023 - Arjun Tendulkar

हमने अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों में क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को शामिल किया. जोकि IPL में मुंबई खेमें का हिस्सा है. अर्जुन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया.

लेकिन पिछले सीजन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया था. जिसकी वजह से उनके फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. लेकिन इस बार फैंस उनके आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहे है, इस साल अर्जुन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से रोहित शर्मा उन्हें RCB vs MI के खिलाफ खेल जाने वाले मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: पंजाब के बल्लेबाजों ने की शाहरुख खान की टीम की कुटाई, तो खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, वायरल हुआ VIDEO

Tagged:

IPL 2023 Arjun Tendulkar RCB vs MI 2023 Rajat Patidar jofra archer