WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में 7 से 11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँची है. IPL 2023 के बाद और एशिया कप से पहले होने वाले आईसीसी के इस बड़े इवेंट पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हैं. टी 20 के दौर में टेस्ट क्रिकेट के इस सबसे बड़े मैच के बारे में जानने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. आईए हम आपको इस मैच से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण सूचनाओं से अवगत कराते हैं.
WTC Final के भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर
रिजर्व डे रखा गया है
इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेले जाने वाले इस महामुकाबले में रिजर्व डे भी रखा गया है. आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है. अगर बारिश की वजह से 7 से 11 जून के बीच किसी भी दिन का खेल धुलता है तो 12 जून को मैच खेला जाएगा.
कब और कैसे देखें मैच?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 3 से 3:30 बजे के बीच शुरु होगा जबकि इंग्लैंड के समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच शुरु होगा. भारतीय दर्शक इस मैच का लुत्फ टीवी पर स्टार नेटवर्क पर उठा पाएंगे वहीं डिजीटल मोड में हम इस मैच का आनंद डिजनी प्लस हॉट स्टार पर उठा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय ये मैच फॉक्स स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चोरी फिर सीनाजोरी, LIVE मैच में पीयूष चावला के साथ हो गया कांड, साथी की गलती पर खुद का करना पड़ा बलिदान, वायरल हुआ VIDEO