W,W,W,W,W,W...... 1 रन पर सभी बल्लेबाज OUT, टी20 इंटरनेशनल का अनोखा मैच, इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ मुकाबला
Published - 25 Oct 2025, 01:03 PM | Updated - 25 Oct 2025, 01:04 PM
Table of Contents
T20 International: अनिश्चितताओं के खेल क्रिकेट में किस टीम क्या बड़ा उलटफेर हो जाए इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस खेल ने समय के अनुसार खुद को बदला भी है, क्योंकि क्रिकेट का जन्म 17वीं शताब्दी में इंग्लिश सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप के रूप में हुआ था। इसके बाद 70 के दशक में पहली बार वनडे क्रिकेट को लोगों से रूबरू करवाया गया और 2000 के दशक में 20 ओवर के खेल को तीसरे प्रारूप के रूप में जगह दी गई।
120 गेंदों वाले इस खेल में बल्लेबाज पहली गेंद ही आक्रामक रवैया अपनाते हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में एक ऐसा अनोखा मैच भी खेला गया, जहां 1 रन पर सभी बल्लेबाज ढेर हो गए। चलिए आपको बताते हैं कि कब और किस टीम के द्वारा यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया गया था।
बल्लेबाज बना सके 1 रन
क्या कभी आपने सुना है कि 11 खिलाड़ियों की टीम में केवल एक बल्लेबाज ही अपना खाता खोलने में सफल रहा हो और अन्य 10 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। यह शर्मनाक कारनामा दक्षिण एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (T20 International) में मालदीव की महिला टीम ने करके दिखाया है।

सात दिसंबर 2019 को पोखरा में खेले गए मालदीव बनाम नेपाल महिला टीम के बीच इस मुकाबले में मालदीव की कप्तान जूना मरियम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं मालूम था, कि उनकी टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज अपना खाता खोल सकेगी तो अन्य खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट जाएंगी। मालदीव की ओर से सलामी बल्लेबाज आइमा ऐशथ ही खाता खोलने में सफल रही थीं। उन्होंने 12 गेंदों पर एक रन बनाया था।
8 रन पर सिमटी मालदीव की पारी
नेपाल महिला टीम की घातक गेंदबाजी के सामने मालदीव की महिला बल्लेबाजों ने बल्ले से केवल एक रन बनाया था, जबकि 7 रन उन्हें अतिरिक्त के तौर पर मिले थे। दरअसल, नेपाल की महिला गेंदबाजों ने सात गेंदें वाइड डाली थीं, जिसके चलते सात अतिरिक्त रन मालदीव टीम को मिले थे। अन्यथा मालदीव केवल एक रन पर ही ढेर हो जाता है।
इस मैच में मालदीव ने कुल 11.3 ओवर तक बल्लेबाजी की थी, लेकिन नेपाली गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के आगे वह बल्ले से केवल एक रन ही बटोर सकीं। वहीं, 20 ओवर (T20 International) में 9 रन का पीछा करने उतरी नेपाली टीम ने 1.1 ओवर में 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इसमें रोमा थापा ने 5 और काजल श्रेष्ठ ने 2 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि दो अतिरिक्त रन वाइड से आए थे।
W,W,W,W,W,W…. इतिहास की सबसे धीमी पारी! खेले 43 ओवर, बनाए सिर्फ 12 रन और गवाएं पूरे 10 विकेट
T20 International: अंजलि चंद ने बरपाया कहर
नेपाल की ऑफ स्पिन गेंदबाज अंजिल चंद की फिरकी का कहर इस मुकाबले में मालदीव की महिला बल्लेबाजों पर जमकर टूटा। फ्रेश पिच पर गेंदबाजी करते हुए अंजलि चंद ने कुल चार ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें तीन ओवर मेडन थे तो सिर्फ एक रन उन्होंने खर्च किया था और चार बड़े बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे।
अंजलि को उनकी शानदार गेंदबाजी (T20 International) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। वहीं, अंजलि के अलावा सीता राणा मगर और रूबीना छेत्री ने दो-दो विकेट हासिल किए थे तो करुणा भंडारी और सुमन खातीवाड़ा को एक-एक सफलता प्राप्त हुई थी।
6,6,6,6,6,6,6.... वनडे में मचा धमाका! इस टीम ने ठोके 506 रन, इंग्लैंड के 498 रन का रिकॉर्ड चकनाचूर
Tagged:
Maldives Women T20 International Match Mdv Women vs NEP Women South Asian Games Women's Cricket Competitionऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर