भारतीय टीम ने अपने नाम किया एक अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार क्रिकेट इतिहास में सभी 20 खिलाड़ी हुए ऐसे आउट

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rishabh Pant Trend on Social Media

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 198 रनों पर सिमट गयी. खराब फॉर्म में चल रहे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली.

टीम इंडिया का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में गिरा. बुमराह को मार्को जेंसन (Marco Jansen) ने टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) के हाथों कैच आउट करवाया. बुमराह के कैच आउट होते ही टीम इंडिया और इस मैच के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है.

सभी 20 बल्लेबाज हुए कैच आउट

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में एक अजीब संयोग देखने को मिला. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी. आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कैच आउट होते ही एक ख़ास रिकॉर्ड बन गया. दरअसल भारतीय टीम के दूसरी पारी में सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए. उससे पहले पहली पारी में सभी भारतीय बल्लेबाज कैच आउट ही हुए थे.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है, जब किसी टीम के सभी बल्लेबाज दोनों पारियों में कैच आउट हुए हो. इससे पहले 5 बार ऐसे मौके आये है, जब किसी टीम के 19 बल्लेबाज किसी एक मैच में कैच आउट हुए हो. सबसे पहली बार ये घटना साल 1982 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिसबेन में हुए एक टेस्ट मैच में हुआ था. वहीं आखिरी बार ये घटना साल 2020 में केपटाउन के ही मैदान पर, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में हुआ था.

सीरीज जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को बनाने होंगे 212 रन

IND vs SA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही 3 मैचो की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. केपटाउन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच अब अपने आखिरी दौर में पहुँच गया है. साउथ अफ्रीका को इस सीरीज को जीतने के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 198 रनों पर सिमट गयी. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे. वही साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों के स्कोर पर सिमट गयी थी. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में अभी तक टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो पायी है. ऐसे में इसबार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है.

jasprit bumrah rishabh pant Temba Bavuma IND vs SA 2021-22 Marco Jansen