W,W,W,W,W,W... 1 रन पर पूरे 10 बल्लेबाज OUT, इस टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच का बनाया भद्दा मजाक

Published - 09 Nov 2025, 02:49 PM | Updated - 09 Nov 2025, 02:50 PM

T20 International

T20 International: क्या आपने कभी सुना है कि टी20 इंटरनेशनल मैच में एक टीम के 10 बल्लेबाजी मिलकर केवल एक रन ही बना सके? जी हां, आपने सही सुना, टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में एक टीम के 10 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 1 रन ही बना सके, जो कि टीम की कमजोर बल्लेबाजी क्रम को दर्शाता है।

मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों ने 10 बल्लेबाजों को खाता खोलने का वक्त तक नहीं दिया। इस मैच ने विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया था। चलिए आपको बताते हैं कि यह मैच कब, कहां और किन दो टीमों के बीच खेला गया था।

इन दो टीमों के बीच खेला गया था मैच

हम जिस लो स्कोरिंग मुकाबले की बात कर रहे हैं वह 7 दिसंबर 2019 को नेपाल बनाम मालदीव की महिला टीम के बीच दक्षिण एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (T20 International) में खेला गया था।

यह टूर्नामेंट नेपाल के पोखरा में खेला जा रहा था, जिसके तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में नेपाल महिला टीम और मालदीव महिला टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी। मैच में मालदीव की कप्तान जूना मरियम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उस समय तक उनको भी नहीं मालूम था, कि उनकी टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगा।

T20 International: एक बल्लेबाज ने बनाया रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव महिला क्रिकेट टीम लगातार मौकों पर विकेट गवाए और अंत में 8 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गईं। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि मैच में केवल आइमा ऐशथ एकमात्र बल्लेबाज थीं, जिन्होंने 12 गेंदों पर एक रन बनाया था, लेकिन उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सका।

T20 International

जबकि नेपाल (T20 International) के गेंदबाजों ने मैच में 7 वाइड गेंदें भी डाली थीं, जिसकी बदौलत मालदीव का स्कोर 11.3 ओवर में 8 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। अगर नेपाल के गेंदबाज 7 वाइड गेंदें नहीं डालते तो मालदीव महिला टीम का स्कोर केवल 1 रन होता। लेकिन शुक्र है कि नेपाल के गेंदबाजों ने सात गेंदें डालकर मालदीव का स्कोर 8 तक पहुंचा दिया।

कहर बनकर टूटे नेपाली गेंदबाज

मालदीव महिला टीम के खिलाफ नेपाली महिला क्रिकेट टीम (T20 International) के गेंदबाज कहर बनकर टूटे। इसमें सबसे अहम योगदान अंजलि चंद का रहा, जिन्होंने 4 ओवर में एक रन देकर 4 सफलताएं अर्जित कीं, जबकि तीन ओवर उन्होंने मेडन फेंके थे। अंजलि के अलावा रुबीना छेत्री और सीता राणा मगर ने दो-दो विकेट चटकाए थे।

जबकि करुणा भंडारी और सुमन खातीवाड़ा के खाते में एक-एक विकेट गया था। बता दें कि, नेपाली गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे मालदीव (T20 International) के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

जबकि नेपाल महिला टीम के बल्लेबाजों ने 1.1 ओवर में 9 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। बल्लेबाजी के दौरान काजल श्रेष्ठ ने 3 गेंदों पर दो रन बनाए थे तो रोमा थापा ने 4 गेंदों पर 5 रन ठोके थे। वहीं, दो रन वाइड के जरिए नेपाल टीम को मिले थे।

6,6,6,6,6,4,4,4,4..... 27 चौके 5 छक्के, 259 रन! ध्रुव जुरेल ने मचाया कोहराम, अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में ठोकी दावेदारी

Tagged:

Maldives Women T20 International Match Mdv Women vs NEP Women Nepal Women
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मैच नेपाल महिला टीम और मालदीव महिला टीम के बीच खेला गया था।

मालदीव महिला टीम के 10 बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 1 रन बनाया था।