हार्दिक पांड्या से अलग हुईं नताशा के EX बॉयफ्रेंड अली गोनी ने खोली उनकी पोल, बताया क्यों दोनों की नहीं हो पाई शादी

Published - 29 Aug 2024, 08:06 AM

Hardik Pandya

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का सर्बिया मूल की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया है। साल 2020 में दोनों ने शादी रचाई थी। इसके चार साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। डिवोर्स के बाद से ही हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच मशहूर भारतीय टेलीविजन की मशहूर हस्ती अली गोनी (Aly Goni) ने एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने एक्स को लेकर बातचीत की।

Hardik Pandya से अलग हुईं नताशा के EX बॉयफ्रेंड ने दिया बड़ा बयान

  • अली गोनी टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फालोइंग है। ये है मोहब्बतें सीरियल से नाम कमाने वाले यह अभिनेता भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स पत्नी नतासा स्टेनकोविक को डेट कर चुके हैं।
  • दोनों लगभग चार सालों तक रिलेशन में थे। डेटिंग के दौरान नतासा स्टेनकोविक और अली गोनी (Aly Goni) कई बार एक-साथ नजर आते थे। लेकिन नच बलिए 9 करने के बाद दोनों अलग हो गए।
  • हालांकि, इन दोनों के ब्रेकअप की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, अब अली गोनी ने अपने एक्स को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Aly Goni का इस वजह से हुआ था अपने EX से ब्रेकअप

  • दरअसल, हाल ही में उन्होंने (Aly Goni) भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाछिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इसमें उन्होंने होस्ट के कई सवालों के जवाब दिए।
  • जब अली गोनी से उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारती सिंह से बात करते हुए इशारों-इशारों में बताया कि उनकी एक्स के साथ उनका रिश्ता क्यों टूटा। अली गोनी ने बताया,
  • ‘‘जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था. उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला, ‘यार, जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में तो अलग रहेंगे.’’
  • ‘‘मैं जहां भी जाऊंगा, अपनी फैमिली को साथ लेके चलूंगा. मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता. मैं उन्हें नहीं छोड़ सकता चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.’’

जैस्मिन भसीन को कर रहे हैं Aly Goni डेट

  • गौरतलब है कि अली गोनी (Aly Goni) के इस स्टेटमेंट को सुनने के बाद फैंस नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक पंड्या के साथ तलाक का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
  • बता दें कि इस समय अली गोनी टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं। दोनों बिग बॉस 14, खतरों के खिलाड़ी समेत और भी कई रेयलिटी शो में एक साथ आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. रणजी में एक ही पारी में ऋषभ पंत ने खेल डाली 326 बॉल, इतने रन ठोककर पूरी दुनिया के उड़ा डाले होश

यह भी पढ़ें: 11 मैच खेलने वाले टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज की सेलेक्टर्स ने चढ़ी दी बलि, नहीं दिया दोबारा मौका

Tagged:

indian cricket team hardik pandya Natasa Stankovic aly goni
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर