ड्रग्स केस में बैन झेलने वाले इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, अब KKR की जर्सी पहन मैदान पर लगाएगा चौके-छक्के

Published - 05 Jul 2025, 03:59 PM | Updated - 05 Jul 2025, 04:09 PM

Alex Hales Who Faced Ban In Drugs Case Shines Now He Will Hit Fours And Sixes On Field Wearing KKR Jersey 1

KKR: आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद अब सभी फ्रैंचाइजी अगले सीजन की तैयारियों में लग गई हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे ड्रग्स का इस्तेमाल करने की वजह से बैन झेलना पड़ा था। लेकिन अब वो ही खिलाड़ी केकेआर की जर्सी में टीम में खेलता नजर आने वाला है। दिग्गज की किस्मत ने करवट ली है, जिसके बाद उन्होंने ने भी टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की बारिश करने का मन बना लिया है।

एशिया कप में भिड़ने से पहले इस तारीख को होगा इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला, दोनों देशों ने किया टीम का ऐलान

KKR की जर्सी में चौके-छ्क्के लगाने के लिए तैयार है ये खिलाड़ी

Alex Hales Who Faced Ban In Drugs Case Shines Now He Will Hit Fours And Sixes On Field Wearing KKR Jersey

अगले महीने से कैरेबियाई प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। जहां पर लीग की सबसे सफल टीम त्रिवागो नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स खेलने नजर आने वाले हैं। एलेक्स ने सीपीएल में दो सीजन में ही पार्टिसिपेट किया है। लेकिन अब एलेक्स हेल्स केकेआर के मालिक शाहरुख खान की सीपीएल टीम त्रिवागो नाइट राइडर्स के साथ खेलते नजर आने वाले हैं।

ड्रग्‍स के चलते बैन हुआ KKR का खिलाड़ी

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को ड्रग्स लेने की वजह से बैन का सामना करना पड़ा था। साल 2019 से पहले बैन का सामना करना पड़ा था। खिलाड़ी ने बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह से रिक्रिएशनल ड्रग्‍स का इस्तेमाल किया था। जिसके चलते उन पर 21 दिनों का बैन लगाया गया था।

वो अब लीग में खेलते नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से खिलाड़ी ने साल 2022 में रिटायरमेंट ले ली थी। बता दें, आईसीसी टी-20 विश्वप में खिलाड़ी ने अपनी 86 रनो की पारी से भारत के खिलाफ अपनी टीम को एक तरफा जीत दिलाई थी।

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द, तो अब इस टीम के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे रोहित-कोहली

कैसा रहा है एलेक्स का करियर

36 साल के 34 साल के एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड टीम की ओर से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27.29 की औसत से 573 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 37.80 की औसत से 2,419 रन बनाए थे। 171 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए। इंटरनेशनल टी-20 में उन्होंने 30.96 की औसत से 2,074 रन बनाए हैं।

इसी के साथ ही सीपीएल में खिलाड़ी ने 19 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 414 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक ताबड़तोड़ सेंचुरी भी लगाई है। इस साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सिस्टर टीम त्रिवागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के लिए खेलते दिखाई देंगे।

फॉर्मेट

मैच

रन

औसत

शतक

अर्धशतक

टेस्ट

11

573

27.29

0

5

वनडे

70

2419

37.80

6

14

टी-20I

75

2074

30.96

-

-

डैरेन ब्रावो, केसी कार्टी, जोशुआ दा सिल्वा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, निकोलस पूरन, नाथन एडवर्ड, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अली खान, यानिक कैरिया, मैककेनी क्लार्क, टेरेंस हिंड्स, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, उस्मान तारिक।

इंग्लैंड में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर