"मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि...", भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' बनने पर भावुक हुए एलेक्स हेल्स, कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Rahil Sayed
New Update
Alex Hales IND vs ENG Post Match

Alex Hales: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में 10 नवंबर गुरुवार को खेला गया. जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को पूरी 10 विकेट से हरा दिया और फ़ाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था.

जिसको इंग्लिश टीम ने बहुत आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया और भारत पर बड़ी जीत दर्ज की. वहीं इंग्लैंड की इस जीत में एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ पारी ने अहम भूमिका निभाई है. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. ऐसे में हेल्स (Alex Hales) ने अब मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया है.

Alex Hales ने खेली 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी

Alex Hales of England hits a six during the ICC Men's T20 World Cup Semi Final match between India and England at Adelaide Oval on November 10, 2022...

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 49 गेंदों का सामना कर 163.27 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 86 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. हेल्स की इस आतिशी पारी के चलते उन्हें मैच के बाद "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया. एलेक्स ने कहा कि,

"यह निश्चित रूप से वही है (एक आदर्श पारी का जिक्र करते हुए)। बहुत बड़ा अवसर, विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, मैं जिस तरह से खेला उससे वास्तव में खुश हूं और यह उतना ही खास है जितना इसे मिलता है."

"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से विश्व कप में खेलूंगा"

Alex Hales

एलेक्स हेल्स ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि उन्हें लग रहा था कि वह कभी अब विश्वकप नहीं खेल पाएंगे. वहीं उन्होंने एडिलेड मैदान को लेकर भी बात कही. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने कहा कि,

"यह विशेष रूप से पावरप्ले में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छे मैदानों में से एक है, वास्तव में अच्छी सतह और अच्छे क्रिकेट शॉट्स का यहां महान मूल्य है, यह एक ऐसा मैदान है जहां पर मेरी अच्छी यादें हैं और यहां बल्लेबाजी करने का मैं आनंद लेता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से विश्व कप में खेलूंगा, इसलिए मौका मिलना एक बहुत ही खास एहसास है, जिस देश (ऑस्ट्रेलिया) को मैं बहुत प्यार करता हूं और बहुत समय बिताता हूं, आज की रात मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ रातों में से एक है. जोस अविश्वसनीय था."

Ind vs Eng Alex Hales ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs ENG 2022