Alex Hales: टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इग्लैंड टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने सलामी जोड़ीदार जोस बटलर के साथ मिलकर 170 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। हार के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। लेकिन एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में ने खेलने पर सवाल उठाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दे डाली है।
BCCI पर कसा तंज
33 वर्षीय बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बसीसीआई के उस फैसले पर सवाल अठाए हैं। जिसमें वो भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से बैन कर रखा है। इस बारे में बात करते हुए हेल्स (Alex Hales) ने कहा,
“यह शर्म की बात है कि भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग विदेशी लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता। विदेशी लीग में खेलना हर किसी के लिए अच्छा है। यह उन खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी लीग के लिए भी फायदेमंद होगा।”
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के तहत विदेशी लीग में खेलने के लिए मना किया गया। जिस वजह से कोई भी खिलाड़ी विदेश में नहीं खेल सकता है।
Alex Hales ने सेमीफाइनल में खेली थी 86 रनों की पारी
बीते गुरूवार को भारत बनाम इग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 169 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके जड़े। उनकी नाबाद पारी के दम पर इग्लैंड ने भारत को कभी ना भूलने वाली करारी शिकस्त दी। वहीं उन्हें शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच 13 नवंबर को होगा फाइनल
इंग्लैंड की टीम भारत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रही। वहीं आज विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में अंग्रेजी टीम का सामना भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से है। दोनों टीमे खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। लेकिन, अभी तक पाकिस्तान टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है।