Alex Hales ने खुद पर लगे नस्लवाद के आरोपों को किया खारिज, कुत्ते के नाम को लेकर साथी खिलाड़ी ने लगाया ये आरोप

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Alex Hales denies racial connotation in his dog name-Azeem Rafiq

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) एक बार फिर से विवादों में घिर चुके हैं. उन पर लगातार लग रहे आरोपों पर अब उन्होंने सफाई दी है. साथ ही नस्लवाद (Racial ) मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया भी रखी है. जिसे लेकर वो लगातार लोगों के निशाने पर रहे हैं. नस्लवाद से जुड़ा ये मसला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है बल्कि समय-समय पर क्रिकेटरों की मुसीबत को और बढ़ा रहा है. इस बारे में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने क्या कुछ अपनी सफाई में कहा है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में...

नस्लवाद मसले में फंसा ये पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटर

Alex Hales

दरअसल अपने ऊपर लगे रहे सभी आरोपों से पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने साफ इनकार किया है. उन्होंने ये भी स्वीकार करने से मना किया है कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम रखते हुए नस्लवाद से संबंधित शब्द का इस्तेमाल किया था. अजीम रफीक का आरोप था कि यॉर्कशर टीम के उनके पूर्व साथी गैरी बैलेंस इस नाम का इस्तेमाल उन खिलाड़ियों के लिए करते थे जो श्वेत नहीं थे.

रफीक ने मंगलवार को डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल समिति (डीसीएमएस) में शामिल ब्रिटेन के संसद सदस्यों की मौजूदगी में विस्तार से यॉर्कशर काउंटी में अपने नस्लवाद और भेदभाव के एक्सपीरियंस को साझा किया. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी दावा ठोका कि इंग्लैंड के इंटरनेशनल खिलाड़ी बैलेंस 'केविन' नाम का इस्तेमाल 'अपमानजनक' शब्द के तौर पर उन खिलाड़ियों के संदर्भ में करते थे जो श्वेत नहीं थे.

अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए हेल्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Azeem Rafiq

इस सिलसिले में अजीम रफीक ने ये भी बताया कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में सभी को इसकी जानकारी थी.  रफीक ने कहा कि हेल्स ने अपने कुत्ते का नाम 'केविन' रखा क्योंकि वह काला था. वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने अपने बयान में इस बात को नकारते हुए कहा,

''मैंने अपने खिलाफ लगाए आरोपों को सुना. मैं इसे सिरे से खारिज करता हूं कि मेरे कुत्ते का नाम रखे जाने का नस्लवादी शब्द से कोई संबंध है.''

इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा,

''अजीम रफीक ने जो तरीका अपनाया और उन्हें जिन चीजों का सामना करना पड़ रहा है उसका मैं सम्मान करता हूं. मेरी सहानुभूति उसके साथ है. क्रिकेट में किसी भी तरह से नस्लवाद या भेदभाव की जगह नहीं है और खेल से जुड़े अधिकारी यदि किसी भी तरह की जांच करने का फैसला करते हैं तो मैं खुशी से इसका सपोर्ट करूंगा.''

इस मामले के बाद काउंटी क्लब नॉटिंघमशर ने भी बयान जारी करते हुए इस बल्लेबाज से जुड़े रफीक के खुलासे के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Alex Hales