VIDEO: Alex Hales ने T20 ब्लास्ट में गेंदबाजों पर नहीं किया रहम, 33 गेंदों में बना डाले 91 रन, जड़ी 17 बाउंड्री

author-image
Mohit Kumar
New Update
VIDEO: Alex Hales ने T20 ब्लास्ट में गेंदबाजों पर नहीं किया रहम, 33 गेंदों में बना डाले 91 रन, जड़ी 17 बाउंड्री

इंग्लैंड क्रिकेट टीम बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 3 जून को टी20 ब्लास्ट 2022 में नॉटिनघ्मशायर की ओर खेलते हुए 33 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हेल्स ने पहले ओवर से ही गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया था। इस मैच में 275 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हेल्स ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

Alex Hales ने 275 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की लगाई क्लास

Alex Hales

नॉटिनघ्मशायर बनाम डर्बीशायर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ल्यूस डू प्लूय के अर्धशतक की बदौलत 178 रन बनाए थी। जिसे नॉटिनघ्मशायर ने सिर्फ 3 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। इसमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की थी, जिन्होंने 33 गेंदों में 91 रन जड़ दिए थे। हेल्स की इस पारी ने 179 रनों का लक्ष्य को बौना बना दिया था।

पहले विकेट के लिए ही उन्होंने जो क्लार्क के साथ मिलकर 8.3 ओवर में 119 रनों की साझेदारी कर दी थी। इस दौरान हेल्स ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। हेल्स ने जॉर्ज स्क्रिमशो के द्वारा डाले गए चौथे ओवर में 20 रन और सैम कॉनर्स के छठे ओवर में 26 रन जाड़े डाले थी। एलेक्स हेल्स की इस आतिशी पारी का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो-

आईपीएल 2022 में केकेआर का हिस्सा थे Alex Hales

IPL 2022: KKR name Aaron Finch as Alex Hales' replacement | Sangbad Pratidin

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले निजी कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापिस ले लिया था।

इसके बाद केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान एरॉन फिंच को हेल्स (Alex Hales) के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया था। हालंकी कोलकाता इस साल कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लीग फेस में 14 में से 6 मैच जीतकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Alex Hales