Ashes 2021-22: सेक्स्टिंग काण्ड में फसने के बाद ऑस्ट्रलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर उसके बाद उन्होंने अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी ले लिया. जिसके बाद कल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की घोषणा कर दी कि, 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) उनकी जगह ऐशेज सीरीज में विकेटकीपर की भुमिका निभायेंगे. इसी के साथ इस चर्चा पर भी विराम लग गया कि, एशेज सीरीज में ऑस्ट्रलियन टीम विकेटकीपर के रूप में किस खिलाड़ी को मौका देने जा रही है.
एलेक्स कैरी संभालेंगे विकेटकीपिंग का जिम्मा
30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) इंग्लैंड के खिलाफ 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में टिम पेन (Tim Paine) की जगह लेंगे. ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट से वो अपना डेब्यू करेंगे. इस खास की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी इस सफलता को अपने पिता, जो कि उनके कोच, मेंटॉर सब हैं, उन्हें समर्पित किया. इसके अलावा कैरी (Alex Carey) ने अपनी मां, पत्नी, बच्चों, भाई-बहनों को भी इसका हिस्सेदार बताया और आभार व्यक्त किया. अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा,
ये मेरे लिए अविश्वसनीय पल है. एक बड़ी सीरीज से पहले इतना बड़ा मौका मिलना वाकई बड़ी बात है. मेरा फोकस बस इस सीरीज के लिए तैयारी करने और जो मेरा काम है उसे सही तरीके से अमलीजामा पहनाने पर होगा, ताकि एशेज पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार रहे.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी (Alex Carey) के वर्नेतमान फॉर्म पर अगर नजर दाल जाए तो बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी अपने करियर के चरम पर है. शेफील्ड शील्ड के मौजूदा सीजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 5 मुकाबलों की 8 पारियों में उन्होंने 21.85 की औसत से 153 रन बनाए है.. इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 66 रन का रहा है. इसके बाद पिछले महीने उन्होंने क्वींसलैंड के खिलाफ वनडे कप मैच में 101 रन की बेजोड़ पारी खेली, जो कि उनके मौजूदा फॉर्म की सारी कहानी कहती है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 461वें प्लेयर होंगे कैरी
टिम पेन (Tim Paine) की जगह के लिए एलेक्स कैरी (Alex Carey) को जोश इंग्लिस (Josh Inglis) से पहले रखा गया है. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले अब 461वें प्लेयर होंगे. सेलेक्शन पैनल के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा,
कैरी व्हाइट बॉल क्रिकेट खासकर वनडे में लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. वो एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. और, पूरी उम्मीद है कि उनके जुड़ने से टेस्ट टीम को भी नई ताकत मिलेगी.
टिम पेन की कप्तानी छोड़ने के बाद लगभग 2 सालों से टीम की उपकप्तानी का जिम्मा संभाल रहे तेज गेंदबाज पेट कमिंस (Pat Cummins) को टेस्ट टीम को नया कप्तान बनाया गया है तो वही स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) को टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.