क्रिकेट के मैदान पर अपारिंग करना उतना भी आसान नहीं होता. जितना समझा जाता है. मैच के दौरान खिलाड़ी खुद को सुरक्षित रखने के लिए हेल्मेट, पैड से लेकर हैंड ग्लव्स तमाम तरह के प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. ताकि घायल होने से बता जा सके. जबकि अंपायर के पास ऐसा कुछ नहीं होता है.
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका छठा मुकाबला इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है. लेकिन, इस मुकाबले में पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Aleem Dar के साथ बड़ा हादसा होने से टला
दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज छठा मुकाबला 30 सितंबर को खेला गया. पाकिस्तान की पारी के दौरान अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) लेग साइड पर अंपारिंग के लिए खड़े हुए थे. इस दौरान छठे ओवर में हैदर अली इंग्लैंड के गेंदबाज ग्लीसन ओवर में पुल शॉट्स खेला जहां अंपायर अलीम डार खेड़े थे.
हैदर अली का ये शॉट्स सीधा अंपायर अलीम डार की तरफ गया, लेकिन अंपायर भी इस शॉट्स को लेकर काफी चौकन्ने थे. उन्होंने गेंद अपनी ओर आते देख बचने की पूरी कोशिश की. उसके बावजूद भी गेंद सीधा अलीम डार के पैर से टकराई. ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. हालांकि वो उनको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके रिएक्शन को देखकर महसूस किया जा सकता था कि बॉल उनको काफी तेज लगी होगी.
Ouch! 😬#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/DaD6EwSaVV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022
2 अक्टूबर को खेला निर्णायक मुकाबला
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज छठा मुकाबला 30 सितंबर को खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हिए कप्तान बाबर आजम के 87 रनों के दम पर 169 रन बनाए.
जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 14 ओवरों में हाशिल कर लिया. फिलिप साल्ट ने विस्फोटक अंदाज में 41 गेंदों पर 88 रन ठोके डाले. जिसके बाद इस मैच में मिली जीत के साथ इंग्लैंड ने 3-3 से सीरीज में बराबरी कर ली. जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 अक्टूबर को गद्दा फी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीत लेगी वो टीम सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब हो जाएगी.