'इतना मैनें पूरे करियर में नहीं...', यशस्वी जायसवाल के हाथो अंग्रेजों की तुड़ाई देख फटी रह गई इंग्लैंड के कप्तान की आंखे, दिया हैरतअंगेज बयान

Published - 19 Feb 2024, 09:05 AM

alastair-cook-said-yashasvi-jaiswal-hit-more-sixes-than-i-did-in-my-entire-test-career

Yashasvi Jaiswal: राजकोट के मैदान में यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी पारी से हर किसी का दिल जीत लिया है. उन्होंने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने अपनी टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस आक्रामक पारी के बाद जो बयान दिया है, उसे सुनकर उनकी टीम के खिलाड़ियों को भी शर्म आ जाएगी.

Yashasvi Jaiswal ने छक्कों की बारिश कर तोड़े रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए कुल 12 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के वसीम अकरम के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. वसीम अकरम ने भी एक ही टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाए थे. इतने छक्के लगाने के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने जमकर तारीफ कि. साथ ही अपने टेस्ट करियर कि तुलना कर डाली.

"अपने पूरे टेस्ट करियर में इतने छक्के नहीं लगा पाया"- एलिस्टर कुक

Alastair Cook
Alastair Cook

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टीएनटी स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ''यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक पारी में इतने छक्के लगाए हैं, जितने मैं अपने पूरे टेस्ट करियर में नहीं लगा पाया". बता दें कि यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दोहरे शतकीय पारी में 12 छक्के जड़े. वहीं 161 टेस्ट मैच खेलने वाले एलिस्टर कुक अपने करियर में सिर्फ 11 छक्का ही लगा सके. हालांकि उन्होंने कम छक्के जरूर लगाए हैं लेकिन उन्होंने 1442 चौके जरूर ठोके हैं.

Yashasvi Jaiswal के रूप में टीम को मिला युवा सुपरस्टार

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में बल्ले से नाबाद 214 रन बनाए. यह उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है. इस पारी में उन्होंने सरफराज खान के साथ 158 गेंदों पर 172 रन की साझेदारी की. इससे पहले गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 155 रन की पार्टनरशिप की थी. भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर हैं. वैसे ही टीम इंडिया को अगले सुपरस्टार के तौर पर स्टार यशस्वी मिल गए हैं. जायसवाल ने पिछले एक साल में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह महज 22 साल की उम्र में अपने देश के लिए टेस्ट करियर में दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने पिता के आरोपों को दिया करारा जवाब, पत्नी को दिया ये बड़ा ईनाम

Tagged:

team india Alastair Cook Ind vs Eng yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.