एलिस्टर कुक ने चुनी अपनी बेस्ट ऑलटाइम-XI, विराट-सचिन-धोनी जैसे महान खिलाड़ियों में से किसी को भी नहीं दी जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Alastair Cook

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है. कुक इंग्लैंड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. एलिस्टर कुक ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं कुक ने विश्व क्रिकेट से महान खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए अपनी ऑलटाइम-XI चुनी है. लेकिन, भारतीयों खिलाड़ियों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है. कैसी है उनकी ये प्लेइंग-XI आइये जानते हैं.

Alastair Cook ने अपनी ऑलटाइम-XI की इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Moeen Ali and Alastair Cook

विश्व क्रिकेट में दुनिया भर के खिलाड़ियों को बोलबाला देखने को मिलता है.आप चाहें किसी भी क्रिकेट टीम का इतिहास उठा ले आपको एक ना एक ऐसा प्लेयर्स मिल जाएगा. जिसने अपने खेल से देश का नाम रौशन किया होगा.

यही इस खेल की खूब सूरती है. वहीं पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने विश्व भर से अपनी मन पसंदीदा 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई है. जिसमें विराट और सचिन को जैसे भारतीय खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है.

जिसमें उन्होंने दिग्गज खिलाड़ीयों को शामिल किया. उन्होंने अपनी इस टीम के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच (Graham Gooch) को कप्तान के रूप में चुना है. जिन्होंने इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.

प्लेइंग-11 में महान बल्लेबाज सचिन को भी नहीं चुना

Sachin Tendulkar One Word Tweet

कुक ने अपनी ऑलटाइम XI टीम का चुनाव किया. जिसमें उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को जगह देने के लायक नहीं समझा. जबकि विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक है. जबकि सचिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है. बता दें कि उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया था. जबकि कुक की टीम में केवल 2 इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं.

मैथ्यू हेडन और ग्राहम गूच को चुना ओपनर

matthew hayden

एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और ग्राहम गूच को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है. जबकि लारा को वन डाउन पर जगह दी है. वहीं अगर मिडिल ऑर्डर पर नजर डाली जाए तो रिकी पोंटिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज संगाकारा को शामिल किया है.

वहीं विश्व के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर के रूप में साउथ अफ्रीका के जैक कॉलिस को चुना है.अब गेंदबाजी की बात करें हैं तो स्पिन डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न को चुना है. इसके अलावा तेजगेंदबजों में एंडरस और ग्लेन मैक्ग्रा की जगह दी है.

एलिस्टर कुक द्वारा चुनी गई ऑलटाइम XI: मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), ग्राहम गूच (इंग्लैंड/कप्तान), लारा (वेस्टइंडीज), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), अब्राहम डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका), जैक कालिस (साउथ अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।

यह भी पढ़ें: करियर के शुरूआत में जिगरी दोस्त थे यह भारतीय 3 खिलाड़ी, अब बन गए हैं एक-दूसरे के दुश्मन

Virat Kohli sachin tendulkar MS Dhoni Alastair Cook