श्रेयस अय्यर के लिए बजी खतरें की घंटी, ये बल्लेबाज बना उनका काल, हमेशा के लिए टीम इंडिया से कर सकता रिप्लेस

Published - 03 Dec 2025, 08:06 PM | Updated - 03 Dec 2025, 08:08 PM

Shreyas Iyer

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। रायपुर में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया और इस वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

रायपुर वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया है जिसके बाद हमेशा के लिए यह खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को वनडे क्रिकेट में रिप्लेस कर सकता है। चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

भारत के इस खिलाड़ी ने बजाई Shreyas Iyer के लिए खतरे की घंटी

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के नंबर चार के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। गायकवाड़ अपना आठवां वनडे मुकाबला खेल रहे थे और इस मुकाबले में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से दिखाया कि उनमें क्या काबिलियत मौजूद है। अपने शानदार शतक से उन्होंने भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

ऋतुराज का शतक खा सकता है टीम में श्रेयस अय्यर की जगह

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भारत की वनडे टीम में जगह इस वजह से मिली क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट की वजह से टीम से बाहर है। वनडे टीम के उपकप्तान अय्यर ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में खेलने उतरे थे और तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। अब अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में गायकवाड को मौका मिला और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है।

ऐसे में अय्यर की टीम में जगह बन पाना थोड़ा सा मुश्किलों में नजर आ सकती है। जिस तरीके से ऋतुराज गायकवाड़ ने नंबर चार पर आकर बल्लेबाजी की है उन्होंने दिखाया है कि वह आक्रामक अंदाज में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं जिस तरीके से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करते हैं। यही वजह है कि लगातार अब यह बात होने लगी है की गायकवाड़ को आगे भी मौका मिल सकता है और अय्यर को कहीं ना कहीं बाहर रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इधर अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर स्टार भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

रायपुर में गायकवाड़ ने जड़ा पहला वनडे शतक

ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो पहले वनडे मुकाबले में ऋतुराज कुछ खास नहीं कर सके थे और आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इस मुकाबले में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा लग रहा था कि इस पारी में वह कुछ बड़ा करना चाहते हैं और उन्होंने शानदार शतक जड़कर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए मुश्किल खड़ी कर दी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि जब श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में वापस लौटेंगे तो ऋतुराज गायकवाड को बाहर किया जाएगा या फिर किसी दूसरे नंबर पर उन्हें फिट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), सुंदर, हर्षित, वरुण.....

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shreyas iyer IND VS SA cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

रायपुर वनडे मुकाबला में ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले हैं।