VIDEO: 1 बॉल पर बल्लेबाज हुआ OUT, लेकिन टीम को मिल गए 13 रन, 147 साल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
AUS vs SA: VIDEO: 1 बॉल पर बल्लेबाज हुआ OUT, लेकिन टीम को मिल गए 13 रन, 147 साल क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

AUS vs SA: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कुछ न कुछ अजीबो गरीब कारनामा होता रहता है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें 1 ही गेंद पर नो गेंद, विकेट और छक्का भी जड़ा गया. आप भी सोच रहे होंगे की 1 ही गेंद पर ये तीन कारनामा कैसे हो गया? दरअसल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया वुमेंस और साउथ अफ्रीका वुमेंस के बीच वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसके तीसरे मुकाबले में ऐसी घटना पेश हुई.

AUS vs SA मैच में हुआ ऐसा कारनामा

publive-image

साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां पर वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, तीसरे मैच में मैदान से एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया, जब एक ही गेंद पर छक्का भी लगा, विकेट भी गिरा और नो गेंद भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर क्रिकेट के मैदान पर ऐसा वाक्या देखने को कम मिलता है, लेकिन इस मैच में ऐसा देखने को मिला.

वायरल हुआ वीडियो

publive-image

दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम का स्कोर 7 विकेट को नुकसान पर 254 रन था. अफ्रीका की ओर से 48वें ओवर करने के लिए आई तेज़ गेंदबाज़ ने मसाबाता क्लास ने अपनी आखिरी गेंद पर एक नो गेंद डाली, जिसपर क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ अलाना किंग ने फाइन लेग पर छक्का जड़ा दिया.

हालांकि इस दौरान वे हिटविकेट का शिकार हो गई, लेकिन अंपायर ने नियम के मुताबिक 6 रन दिया और साथ में नो गेंद फेकने पर ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक रन जोड़ लिया, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.इसकी अगली ही गेंद पर किंग ने एक और छक्का जड़ा था और इस तरह उन्होंने 1 ही गेंद पर 13 रन बना दिए.

यहां देखें वीडियो-

मैच का हाल

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 277 रन बनाए थे, टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अलायसा हेली ने 73 गेंद में 60 रन बनाए, जबकि फोएब लिचफील्ड ने 5 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए बेथ मुनी ने 82 रनो का योगदान दिया. हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को बारिश के कारण 36 ओवर में 215 रनों का टागरेट मिला था.

 ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक'

ये भी पढ़ें: विराट-शमी-राहुल समेत ये 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, अगरकर ने आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दी जगह

AUS vs SA