शाहरुख-प्रीति जिंटा के बाद अक्षय कुमार की भी हुई क्रिकेट दुनिया में एंट्री, इस टीम को खरीद बने फ्रेंचाइजी के मालिक

author-image
Nishant Kumar
New Update
akshay kumar become owner of srinagar cricket team of indian street premier league

Akshay Kumar: बॉलीवुड के कई सुपरस्टार एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। कई सेलेब्स के पास क्रिकेट टीमें भी हैं। इसमें शाहरुख खान से लेकर जूही चावला और प्रीति जिंटा तक का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है। अक्षय भी अब एक क्रिकेट टीम के मालिक भी बन गए हैं।

Akshay Kumar की भी क्रिकेट वर्ल्ड में हुई एंट्री!

team india, Akshay-Kumar

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी उन सुपरस्टार्स की लीग में शामिल हो गए हैं, जिनके पास क्रिकेट टीमें हैं। अभिनेता ने हाल ही में नए इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर की एक टीम खरीदी, जो इसका पहला टेनर बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। आपको बता दें कि खिलाड़ी कुमार को खेल और मार्शल आर्ट का गहरा शौक है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने अक्षय ने कहा कि वह आईएसपीएल में श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित है । उनका कहना है यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम चेंजर हो सकता है ।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने कहा, "मैं आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और मैं इस अनूठे खेल प्रयास में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं।''

खुद अक्षर ने पोस्ट कर फैंस को दी खुशखबरी

Akshay Kumar Becomes Team Owner of Srinagar Franchise In Indian Street Premier League; Deets Inside - News18

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में क्रिकेट टीम के मालिक बनने के अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने पोस्ट शेयर किया है । इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में कहा, "सिनेमा से स्टेडियम तक! श्रीनगर टीम के मालिक के रूप में आईएसपीएल में भाग लेने पर गर्व है।" जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानी आईएसपीएल 2 मार्च से शुरू होगी । ये टूर्नामेंट 9 मार्च 2024 तक खेला जायगा, जिसे टेनिस बाल से खेला जाएगा । साथ ही ये क्रिकेट का ये फॉर्मेट टी10 फॉर्मेट में खेला जाएगा ।

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कुल 6 टीमें होंगी इस टूर्नामेंट का हिस्सा

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में छह टीमें शामिल होंगी, जिनमें से प्रत्येक का स्वामित्व मुंबई (महाराष्ट्र), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), बेंगलुरु (कर्नाटक), चेन्नई (तमिलनाडु), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), और श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी के पास होगा। ये मैच खचाखच भरे स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए उत्साह और भव्यता बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: गुमनामी की जिंदगी काट रहा है उमरान मलिक से भी तेज ये भारतीय गेंदबाज, IPL 2024 में तोड़ सकता है सारे रिकॉर्ड

akshay kumar