धोनी ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने का अक्षर पटेल को ठहराया था ज़िम्मेदार, खुद गेंदबाज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 13 Apr 2022, 02:31 PM

MS Dhoni-Akshar Patel

Akshar Patel: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले लिया है. वह अब बस आईपीएल में खेलते हुए नज़र आते हैं. हालांकि माही ने रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट से तो साल 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया टूर पर ही रिटायरमेंट ले लिया था. उनके इस निर्णय से हर कोई हैरान था. उस रोज़ भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू टूर कर रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने माही के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Akshar Patel ने माही को लेकर किया खुलासा

Akshar Patel-MS Dhoni

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने 26 दिसंबर 2014 को महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर प्रकाश डाला है. उन्होंने बताया है कि जब धोनी के इस फैसले का ड्रेसिंग रूम में सबको पता चला तो क्या माहौल था. बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल ने गौरव कपूर के "ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस" शो में धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर कहा,

"मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। माहौल एक दम शांत हो चुका था. रवि भाई ने मीटिंग बुलाई और बताया माही रिटायर हो रहा है। ये सुनकर रैना भाई ने रोना शुरू कर दिया. वहां सभी के आंखों में पानी आ गया था, सब लोग रोने लगे थे. मैं अलग ही दुनिया में था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि यहां आखिर हुआ क्या."

बापू तू आया और मुझे ले गया- एमएस धोनी

MS Dhoni-Akshar Patel

अक्षर पटेल ने आगे शो में इस बात का भी ज़िक्र किया कि महेंद्र सिंह धोनी जब उनसे मिले तो उन्होंने अक्षर से क्या कहा. जैसा की सब जानते हैं कि वो अक्षर का पहला डेब्यू टूर था और वो माही से पहली बार मिल रहे थे. ऐसे में इतने सीरियस माहौल में भी धोनी अक्षर की चुटकी लेना नहीं भूले. अक्षर पटेल ने बताया कि जब वो धोनी से मिले तो उन्होंने क्या कहा. अक्षर (Akshar Patel) ने बताया,

"मैं माही भाई से पहली बार मिल रहा था। मेरे बोलने से पहले ही उन्होंने बोला बापू तू आया और मुझे ले गया. मेरे आंखोंमें भी पानी आ गया। मुझे लगा कि मैं आया और ये चले गए. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा मज़ाक कर रहा हूं और वो मुझसे गले मिले."

इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास साल 2019 के वनडे वर्ल्डकप के बाद ले लिया था, जिसमें टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से हार गई थी. बहरहाल, अब धोनी सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी इस सीज़न या अगले आईपीएल सीज़न के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लेंगे.

Tagged:

MS Dhoni akshar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.