वसीम अकरम ने दी जसप्रीत बुमराह को बड़ी सलाह कहा, 'काउंटी से दूर रहे बुमराह'
Published - 11 May 2020, 05:16 AM

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट को एक क्रिकेटर के लिए सीखना का सबसे बढ़िया स्थान माना जाता है, फिर चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज. हमेशा से ही इंग्लिश परिस्थितियों में विदेशी खिलाड़ियों का गेंदबाजी या बल्लेबाजी करना एक बड़ी चुनौती माना गया है.
दुनियाभर के खिलाड़ी अपने खेल में सुधार लाने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते है और आप को बेहतर बनाने का प्रयास करते है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी अब अपने खिलाड़ियों को काउंटी में खेलने की अनुमति दे दी हैं. हाल में समय में ही आर अश्विन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज काउंटी में नजर आये है.
अकरम ने कहा बुमराह को नहीं है जरूरत
इस बात को नकारा नहीं जा सकता, कि काउंटी चैम्पियनशिप खेलने से कई खिलाड़ियों को इसका बहुत फायदा मिला है. हालाँकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को काउंटी में खेलने की कोई जरूरत नहीं है.
वसीम अकरम ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के बात करते हुए कहा, ‘’क्रिकेट बहुत हो रहा है और इस तरह बुमराह को आराम करने की जरूरत है. बुमराह जैसा शीर्ष गेंदबाज, जो भारत का नंबर-1 बॉलर है, को मैं सुझाव देना चाहूंगा कि वह आराम करें और काउंटी क्रिकेट खेलने के पीछे ना भागें. युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी सीखने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा खेलना चाहिए.’’
अकरम ने आगे कहा, ‘’टी20 में कोई गेंदबाजी की कला नहीं सीख सकता. मैं खिलाड़ियों को टी20 के प्रदर्शन पर नहीं आंकता हूं, मैं उनका आकलन टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर करता हूं.’’
वसीम अकरम के अनुसार टेस्ट क्रिकेट एक गेंदबाज के आंकड़ों और उसके प्रदर्शन को दर्शाता है.
इंग्लैंड में मचाया था धमाल
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारत ने जब 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब बुमराह ने 25.93 के प्रभावशाली औसत से खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे.
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये थे. बुमराह ने 14 टेस्ट मैचों में 20.34 की शानदार औसत से 68 विकेट झटके हैं.
Tagged:
जसप्रीत बुमराह वसीम अकरम