सलमान खान के जेल से रिहा होते ही शोएब अख्तर ने कश्मीर पर साधा निशाना,कहा कश्मीर के लिए मेरे दिल से बह रहा है लहू
Published - 07 Apr 2018, 08:18 PM

अभिनेता सलमान खान को काला हिरन मामले में जोधपुर सेशन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पचास हजार के निजी मुचाके के बाद कोर्ट ने सलमान खान की जमानत को मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि सलमान खान आज शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे। जमानत की खबर सुनते ही सलमान के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
लोग चारों तरफ जश्न मनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि इसी बीच पाकिस्तान के धुरांधर गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस यानि की शोएब अख्तर ने एक नया ट्वीट किया। बता दें कि इससे पहले भी सलमान खे जेल जाने पर अख्तर ने ट्वीट किया था जिसके बाद पाकिस्तान में उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। अख्तर ने अपने ट्वीट में खुशी जाहिर की।
48 घंटे बाद मिली जमानत
काला हिरन मामले में जोधपुर कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में अन्य अभियुक्त सैफ अली खान,नीलम,तब्बू और सोनाली बेंद्रे को अदालत ने बरी कर दिया था। जिसके बाद सलमान खान जेल चले गए थे। 48 घंटे बाद जोधपुर कोर्ट ने सलमान की जमानत मंजूर कर ली है।
सलमान के सहारे कश्मीर पर निशाना
सलमान खान के बेल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए पाक क्रिकेट शोएब अख्तर ने कश्मीर को लेकर अपना इरादा साफ कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए न्यायलय का शुक्रिया तो अदा किया लेकिन कश्मीर को लेकर ऐसी बात कह दी हैं कि भारत में इसको लेकर रोष हो सकता हैं। ट्वीट करते हुए अख्तर ने कहा कि,
''अंतः आदरणीय अदालत से सलमान को जमानत मिल ही गई। मैं अपने जीवन में एक ऐसे दिन की इच्छा करता हूं जब कश्मीर,फिलीस्तीन,यमन और अफगानिस्तान समेत दुनिया के सभी परेशान क्षेत्रों के मुक्त होने की खबर मिलेगी। मानवता और निर्दोष लोगों को लेकर मेरा दिल खून बहा रहा है।''
Finally Salman gets a relief from honourable court I wish 1 day in my life time i get a news of Kashmir Palestine Yemen Afghanistan & all the troubled area of the world are free bcoz my heart bleeds for humanity & loss of innocent life ..
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 7, 2018
युवाओं को संबंध सुधारने की जरूरत
हालांकि इसके बाद भी शोएब अख्तर ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दोनों देशों के युवाओं से संबंध सुधारने की बात कहते नज आए।
''भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के युवाओं को खड़े होने की जरूरत हैं और वो जिम्मेदार आधिकारियों से सही और कठिन सवाल पूछे कि हमारे 70 साल से लंबित मामले को सुलझाने में सक्षम क्यों नहीं हैं। मैं आप से पूछता हूं कि आप अगले 70 साल नफरत के साथ जीना चाहते हैं।''
Both side of youth need to stand up for India & Pak relationship & ask authorities a right & difficult questions that why we haven’t even able to sort out our pending issues for last 70 years I ask you are you ready to live another 70 year of your lives with this hatred
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 7, 2018
सलमान पर अख्तर का पहला ट्वीट
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरूवार को सलमान खान के समर्थन में ट्वीट किया था। लेकिन इसके बाद ही वो पाकिस्तान में जमकर ट्रोल हुए थे।
''मेरे दोस्त सलमान को पांच साल की सजा मिली है और मैं इससे काफी दुखी हूं। कानून को अपना काम करना ही चाहिए। भारत की माननीय अदालत ने जो फैसला सुनाया है, हमें उसका सम्मान करना चाहिए। फिर भी मुझे लगता है कि उन्हें दी गई सजा बहुत कठोर है। मेरी संवेदना उनके फैंस और परिवार के साथ है। उम्मीद करता हूं जल्द ही वह बाहर होंगे।''
Really Sad to see my friend Salman khan sentenced for 5 year But the Law must take its course & we got to respect the decision of honourable court of India but i still think punishment is to harsh but my heart goes to his family & fans ..
Am sure he will out soon ..— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 5, 2018
Tagged:
शोएब अख्तर सलमान खान