गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ विधानसभा में क्रिकेट (Cricket) खेलने की चुनौती दी। उन्होंने उत्तर प्रदर्शन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए यादव ने कहा कि अगर योगी उन्हें क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करवाएंगे तो वह उनकी हर गेंद पर छक्के जड़ेंगे। उनके इस बयान ने क्रिकेट जगत समेत पूरी भारत में तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा माजरा....
Cricket खेलने के लिए Akhilesh Yadav ने दिया योगी को ओपन चैलेंज
दरअसल, यूपी विधानसभा सत्र 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान अभिभाषण पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर योगी उन्हें क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी करवाएंगे तो वह उनकी हर गेंद पर छक्के जड़ेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,
“एक दिन क्रिकेट का मैच हो जाए इकाना स्टेडियम में, देखते हैं कि कितने टप्पे के बाद नेता सदन बॉल पर बैट मारते हैं और जब मैं बैटिंग करूंगा तो नेता सदन आप जितनी बार बॉल फेंकोगे मैं उतने छक्के मारूंगा। वैसे तो नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी लगते हैं मुझे।”
"क्यों न हमारा एक मैच हो जाए इकाना स्टेडियम में, मैं नेता सदन को बताना चाहूंगा जितने बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मारूंगा।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2023
- सदन में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/RcCLTJOkk6
Akhilesh Yadav के चैलेंज पर हंसते नजर आए सदन में मौजूद सदस्य
फिफा वर्ल्ड कप 2022 का जब फाइनल मैच खेला गया था तब योगी भी इस मुकाबला का लुत्फ उठाते हुए नजर आए थे। इस पर उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम अकेले बैठकर फुटबॉल नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा,
“अभी कुछ दिन पहले पूरी दुनिया के लोग टीवी के सामने बैठे थे और दुनिया के लोग एक खेल को देख रहे थे। हमारे नेता सदन टीवी के सामने अकेले बैठकर एक खेल देख रहे थे। मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का मैच अकेले नहीं देखा करते। फुटबॉल का मैच ज्यादातर लोग एक ग्रुप में बैठकर देखते हैं और जिस टीम को वो सपोर्ट करते हैं उस टीम की ड्रेस पहनकर बैठते हैं।”
गौरतलब यह है कि जब अखिलेश ने योगी जी को क्रिकेट के लिए के लिए चैलेंज दिया तो सदन में मौजूद सदस्य हंसते हुए नजर आए। वहीं, अब लोग इस बात के इंतजार में हैं कि अखिलेश की इस चुनौती का आदित्यनाथ क्या जवाब देते हैं।