जिसे नालायक समझ काव्या मारन ने IPL 2024 से पहले ही कर दिया रिलीज, वही निकला सबसे बड़ा हीरो, 6 गेंद पर 5 विकेट लेकर मचाया कोहराम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Akeal Hosein released by SRH in IPL 2024 took 5 wickets for 6 runs in the T10 league

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन ने एक बड़ी गलती कर दी. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है जो उन्हें IPL 2024 में अच्छे परिणाम दे सकता था और कई मैच अकेले दम पर जीता सकता था. टीम को अफसोस अब इसलिए होगा क्योंकि रिलीज हुआ खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और कुछ ही मिनट में मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ दे रहा है.

टी-10 लीग में 6 रन देकर 5 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल

Akeal Hosein Akeal Hosein

सनराइजर्स हैदारबाद ने IPL 2024 से पहले अकील हुसैन (Akeal Hosein) को रिलीज कर दिया. अबुधाबी में खेले जा रहे टी 10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में यही खिलाड़ी धमाल मचा रहा है. अकील हुसैन लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं. 8 दिसंबर को सैंप आर्मी के खिलाफ हुए मैच में इस खिलाड़ी की बेहतरीन गेंदबाजी  ने टीम को मैच जितवा दिया. अकील हुसैन ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें सिर्फ 6 रन देते हुए एक हैट्रिक सहित 5 विकेट झटके.

ऐसा रहा मैच का हाल

Akeal Hosein Akeal Hosein

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 28 गेंदों पर खेली 56 रनों की पारी के दम पर 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए थे. 122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंप आर्मी अकील हुसैन (Akeal Hosein) की घातक गेंदबाजी के सामने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी और 41 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.

ऐसा रहा है अंतराष्ट्रीय करियर

Akeal Hosein Akeal Hosein

अकील हुसैन (Akeal Hosein) वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन के खिलाड़ी हैं. 30 साल का ये खिलाड़ी टीम में बतौर गेंदबाज खेलता है और नीचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करता है. वे 38 वनडे मैचों में 266 रन बनाने के अलावा 57 विकेट और 39 टी 20 मैचों में 153 रन बनाने के अलावा 31 विकेट ले चुके हैं. अबुधाबी लीग की फॉर्म को देखते हुए IPL 2024 के लिए होने वाली नीलामी में उन पर बड़ी बोली लग सकती है.

ये भी पढ़ें- कोई भी कोच मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज नहीं बना सकता, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर

SRH Akeal Hosein BBL 2023 Abu Dhabi T10 League IPL 2024