VIDEO: केएल राहुल के जबरा फैन ने शुभमन गिल के उड़ाये तोते, आधी पिच पर खड़ा करके किया OUT, जश्न से लूटी महफिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: KL Rahul के जबरा फैन ने शुभमन गिल के उड़ाये तोते, आधी पिच पर खड़ा करके किया OUT, जश्न से लूटी महफिल

KL Rahul: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले पहले टी20 मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. गिल 9 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन पर आउट हो गए. उनका विकेट वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज अकील होसेन (Akeal Hosein) ने लिया.

उन्होंने गिल को आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज गेंदबादज KL Rahul के स्टाइल में मनाया जश्न

Akeal Hosein Akeal Hosein

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनादाद में खेला गया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य को पीछा करने में टीम इंडिया को अंतिम ओवर में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कैबरियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. जिसकी वजह से मेजबान टीम को जीत का स्वाद चखने को मिला.

वहीं इस मैच से जुड़ा दिलस्चप वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज अकील होसेन (Akeal Hosein) ने बड़ी चतराई से गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल को स्टंप आउट करा दिया.

उन्होंने गिल को आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया. अकील होसेन ने अपने दोनों कानों में उंगलिया डालकर अपना रोष जाहिर किया. क्योंकि खराब प्रदर्शनके लिए काफी आलोचना की. इसीलिए उन्हें सबकों नजरअंदाज करते हुए कानों में उंगलिया डालकर जश्न मनाया.

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1687320968887234560?s=20

अकील होसेन ने की सबसे किफायती गेंदबाजी

publive-image

अकील होसेन (Akeal Hosein) ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की. अकील ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. होसेन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम लागए रखी.

उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इसी साल मात्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद उन्होंने इस मुकाबले में जोरदार वापसी की है. आने वाले मैचों में अकील होसेन में और भी घातक साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: “भारत के पास बल्लेबाज ही नहीं…”, पहले T20 में जीत के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने कसा तंज, टीम इंडिया की गिनाई कमियां

kl rahul shubman gill Akeal Hosein WI vs IND 2023