VIDEO: विकेट लेने के बाद 'दादा जी' बने अकील हुसैन, सेलिब्रेशन का ऐसा अंदाज देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Akeal Hosein

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया. इस मैच को वेस्टइंडीज ने 5 विकटों से जीत लिया. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी बना ली है. इस मैच में कैरेबियाई गेंदबाज अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. वहीं इस मैच से जुड़ा अकील का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो डेवोन कॉनवे को आउट करने के बाद अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं.

Akeal Hosein विकेट लेने के बाद बने 'दादा जी'

Akeal Hosein Akeal Hosein

वैसे तो हर गेंदबाज का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का स्टाइल अगल-अलग होता है. जिसकी वजह से वो फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (WI vs NZ) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई गेंदबाज अकील हुसैन (Akeal Hosein) का अनोखा अंदाज देखने को मिला. जिसे देखने को बाद आपको भी अपने दादा जी की याद आ जाएगी.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि हुसैन ने जैसे ही डेवोन कॉनवे का विकेट लिया, उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हुसैन ने कमर पर हाथ रखकर खांसने की एक्टिंग करते हुए इस विकेट का जश्न मनाया. विंडीज क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'ग्रैंडपा इज बैक (दादा जी वापस आ गए)'

अकील हुसैन ने झटके 3 विकेट

Akeal Hosein Akeal Hosein

वेस्टइंडीज के गेंदबाज अकील हुसैन (Akeal Hosein) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. उन्होंने 9वें ओवर में एलन को 25 रनों पर आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. इसके बाद जल्द ही अकील ने गुप्टिल (24) और फिर डेवोन कॉनवे 4 रनों पर अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरा करते हुए 28 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.

Akeal Hosein