Team India
Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 2024 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका था। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जैसे बल्लेबाजों ने अपनी पहली ही सीरीज में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले ये दोनों खिलाड़ी चर्चा में हैं लेकिन उसी सीरीज में डेब्यू करने वाले एक और खिलाड़ी का नाम आज किसी को याद तक नहीं है। पहले ही स्पेल में इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले इस तेज गेंदबाज के करियर पर अचानक ब्रेक लग गया है।

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पंड्या से मुंबई इंडियंस छिनेगी कप्तानी, इस सीनियर खिलाड़ी पर खेलने वाली है दांव

इस तेज गेंदबाज ने किया था ड्रीम डेब्यू

  • 2024 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह (Akash Deep Singh) का डेब्यू हुआ।
  • उन्होंने 27 साल की उम्र में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। जिसके बाद उनका डेब्यू हमेशा के लिए यादगार बन गया।
  • हालांकि इसके बाद आकाशदीप सिंह (Akash Deep Singh) को भारतीय टीम टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।

पहले ही स्पेल में मचा दी थी खलबली

  • आकाशदीप सिंह (Akash Deep Singh) ने पहले ही स्पेल में अपनी रफ्तार से इंग्लैंड की टीम की धज्जियाँ उड़ा दी थी। उनकी रफ्तार देखकर हर कोई हैरान था।
  • पहले ही स्पेल में आकाशदीप ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चौथे टेस्ट में उन्होंने 19 ओवरों की गेंदबाजी में 83 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
  • इस प्रदर्शन के बाद भी आकाशदीप सिंह (Akash Deep Singh) को अगले ही मुकाबले में ड्रॉप कर दिया गया।

क्या Team India में वापसी कर पाएंगे Akash Deep Singh?

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। आकाशदीप इस सीरीज में वापसी की उम्मीद लगाए बैठें है।
  • घरेलू क्रिकेट में बंगाल में रेड बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन और इंडिया ए के लिए उनके पिछले सीज़न के प्रदर्शन के दम पर पर ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली थी।
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाशदीप सिंह (Akash Deep Singh) के नाम 31 मुकाबलों में 107 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश सीरीज से पहले इस 26 साल के खिलाड़ी को बोर्ड ने बोला रिटायरमेंट ले लें, ‘अब तुझे हम कभी नहीं चुनेंगे….’